• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus Live Updates : 9 may
Written By
Last Updated : रविवार, 9 मई 2021 (22:39 IST)

CoronaVirus Live Updates : महाराष्ट्र में 48 हजार नए मामले, हरियाणा में बढ़ाया गया लॉकडाउन

CoronaVirus Live Updates : महाराष्ट्र में 48 हजार नए मामले, हरियाणा में बढ़ाया गया लॉकडाउन - CoronaVirus Live Updates : 9 may
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,03,738 नए मामले सामने आए, 4092 लोगों की मौत हो गई। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी.... 


10:39 PM, 9th May
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना महामारी के संक्रमण से हुई मौत और नए मामलों के सामने आने के बाद सरकार ने बड़ा फैसला किया है। राज्य सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश में लागू लॉकडाउन का विस्तार कर दिया है। अब पूरे उत्तराखंड में 18 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानों को ही निर्धारित अवधि तक खोलने की छूट होगी।

10:28 PM, 9th May
पश्चिम बंगाल में एक दिन में सबसे अधिक 19,441 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की 
पुष्टि हुई, 124 और लोगों की मौत। 

10:16 PM, 9th May
हरियाणा में 17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
हरियाणा सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन की अवधि को एक सप्ताह का विस्तार देते हुए 17 मई तक बढ़ाए जाने की घोषणा की। राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्विटर पर इस बाबत घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के वास्ते कड़े उपाय किए जाएंगे। उन्होंने ट्वीट किया कि  विस्तृत आदेश जल्द जारी किया जाएगा। विज ने कहा कि राज्य में वर्तमान में लागू पाबंदियां 17 मई तक प्रभावी रहेंगी। हरियाणा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,548 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,15,897 तक पहुंच गई जबकि 151 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 5,605 हो गई।

10:14 PM, 9th May
महाराष्ट्र में 48401 नए मामले
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 48,401 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51,01,737 हो गई। वहीं 572 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 75,849 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 48,401 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस वर्ष 5 अप्रैल के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब एक दिन में 50,000 से कम नए मामले सामने आए। पांच अप्रैल को राज्य में 47,288 नए मामले सामने आए थे। विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि महाराष्ट्र में दिन में कुल 60,226 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे महाराष्ट्र में अभी तक ठीक हुए रोगियों की संख्या बढ़कर 44,07,818 हो गई। विभाग ने कहा कि 572 मौतों में से 310 मौतें पिछले 48 घंटे में हुई। विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में ठीक होने की दर अब 86.4 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में अब 6,15,783 उपचाराधीन मामले हैं। राज्य में 2,47,466 और नमूनों की जांच की गई जिससे महाराष्ट्र में अब तक की गई जांच की संख्या बढ़कर 2,94,38,797 हो गई है। विभाग ने कहा कि मुंबई में दिन के दौरान 2,395 नए मामले सामने आए और 68 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही मुंबई में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,75,630 हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 13,781 हो गई। महाराष्ट्र में वर्तमान में 36,96,896 मरीज घर पर पृथकवास में हैं जबकि 26,939 मरीज संस्थागत पृथकवास में हैं।

08:47 PM, 9th May
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,051 नए मामले, 86 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 11,051 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 6,71,763 पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 86 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,420 हो गई है। मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 1679 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 1556, ग्वालियर में 861 एवं जबलपुर में 946 नए मामले आए। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 6,71,763 संक्रमितों में से अब तक 5,56,430 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 1,08,913 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को कोविड-19 के 4,538 रोगी स्वस्थ हुए हैं।

07:35 PM, 9th May
राज्यसभा सांसद और प्रख्यात मूर्तिकार रघुनाथ महापात्र की रविवार को ओडिशा के एक अस्पताल में कोरोना से निधन हो गया। पिछले सप्ताह उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया था। 22 अप्रैल को कोविड का लक्षण दिखाई देने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था।

03:44 PM, 9th May
-सौराष्ट्र के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता कांजीभाई सकारिया का रविवार को भावनगर के एक अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण के कारण निधन हो गया।
-वह 42 बरस के थे और पिछले कुछ दिनों से संक्रमण से जूझ रहे थे।
-सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने उनके निधन पर शोक जताते हुए बयान में कहा, 'सौराष्ट्र क्रिकेट संघ में सभी क्रिकेटर चेतन सकारिया के पिता के निधन से बेहद दुखी हैं।'

03:33 PM, 9th May
-दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण से 273 मरीजों की मौत, 13 हजार से अधिक नये मामले सामने आये, संक्रमण की दर 21.67 प्रतिशत।
-कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने रविवार को कहा कि बेंगलुरु में 18-44 वर्ष आयु समूह के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान 10 मई से शुरू हो जाएगा और वे सभी प्रमुख अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में टीका लगवा सकते हैं।
-कर्नाटक में कोरोना वायरस के जितने मामले और मौतें सामने आ रही हैं, उनमें से करीब आधी बेंगलुरु की हैं।

03:31 PM, 9th May
-जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रविवार को केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लागू कर्फ्यू को 17 मई तक बढ़ाने का फैसला किया। इससे पूर्व कर्फ्यू की मियाद सोमवार सुबह समाप्त होने वाली थी।
-सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) ने बताया, 'कुछ आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर्फ्यू का कड़ाई से पालन किया जाएगा।'
-डीआईपीआर ने ट्वीट किया, 'कोरोना कर्फ्यू जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों में अगले सात दिनों तक लागू रहेगा यानी 17 मई सोमवार सुबह सात बजे तक।'
-विभाग ने बताया कि शादी समारोह में शमिल होने वाले लोगों की अधिकतम संख्या भी 50 से घटाकर 25 कर दी गई है और यह फैसला रविवार से ही प्रभावी हो गया है।

01:52 PM, 9th May
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पंजाब, कर्नाटक, बिहार और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से उनके राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर बातचीत की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
-मोदी महामारी की स्थिति का जायजा लेने और सुझाव देने के लिए पिछले कुछ दिनों से राज्य के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों से बात कर रहे हैं।
-मुख्यमंत्रियों ने उन्हें महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों की भी जानकारी दी।

11:36 AM, 9th May
-उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए लागू कर्फ्यू की अवधि 17 मई तक बढ़ाई गई : अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल।

10:59 AM, 9th May
-देश में एक दिन में कोविड-19 के 4,03,738 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 2,22,96,414 हुए; 4,092 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 2,42,362 पर पहुंची ‘ -देश में 37,36,648 लोग अब भी कोरोना वायरस संक्रमण का उपचार करा रहे हैं
-भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, आठ मई तक 30,22,75,471 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 18,65,428 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।

10:58 AM, 9th May
-कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ रहे लोगों के लिए यह खबर राहतभरी है। महाराष्ट्र के पालघर में 103 वर्ष के एक बुजुर्ग ने अति संवेदनशील आयु वर्ग से होने के बावजूद कोविड-19 को मात दे दी है।
-पालघर के वीरेंद्र नगर में रहने वाले शामराव इंगले को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ग्रामीण कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीमारी से स्वस्थ होने के बाद उन्हें शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
-अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक, बुजुर्ग को दिया गया इलाज उनपर असरदायक साबित हुआ और उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ पूरा सहयोग किया। शनिवार को अस्पताल से निकलते वक्त बुजुर्ग के चेहरे पर मुस्कान थी।


10:57 AM, 9th May
-अप्रैल की शुरुआत में गुरदीप सिंह और उनकी पत्नी संदीप कौर एक लड़के के माता-पिता बने लेकिन उन खुशियां तब काफूर हो गईं जब जन्म के महज 20 दिनों बाद ही बच्चा कोविड-19 से संक्रमित पाया गया और उसे तेज बुखार के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया।
-10 दिन बाद नवजात को अस्पताल से मिली छुट्टी।

ये भी पढ़ें
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री रंगासामी कोविड-19 से संक्रमित, चेन्नई में होगा इलाज