• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus Live Updates : 28 april
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 अप्रैल 2021 (15:25 IST)

CoronaVirus Live Updates : कोविड-19 संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिये वायुसेना के बेड़े हर समय तैयार

CoronaVirus Live Updates : कोविड-19 संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिये वायुसेना के बेड़े हर समय तैयार - CoronaVirus Live Updates : 28 april
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को देश में रिकॉर्ड 3,60,960 नए मरीज मिले। महामारी ने पिछले 24 घंटों में 3293 लोगों की जान ले ली। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...
 

03:24 PM, 28th Apr
-एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोविड-19 महामारी से निपटने में मदद के लिए वायुसेना द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी।
-भारत और विदेश में कोविड-19 संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिये वायुसेना के बेड़े हर समय तैयार

02:45 PM, 28th Apr
-मध्यप्रदेश सरकार ने जनता कर्फ्यू को 7 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। यह फैसला मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई समीक्षा बैठक में लिया गया। 
-वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली गई बैठक में फैसला लिया गया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कोरोना कर्फ्यू 7 मई तक जारी रहेगा।
-बैठक में यह भी कहा गया कि यदि आगे भी जरूरत पड़ती है तो इसे और भी बढ़ाया जा सकता है।

02:44 PM, 28th Apr
-लोकप्रिय बांग्ला लेखक अनीश देव का निधन कोविड-19 के कारण बुधवार को शहर के एक अस्पताल में हो गया।
-लेखक को कुछ दिन पहले घर पर दिल का दौरा पड़ने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उनमें कोविड-19 की पुष्टि हुई थी।

01:34 PM, 28th Apr
-महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एकनाथ गायकवाड का बुधवार को कोविड-19 के संक्रमण से निधन हो गया। 
-पूर्व सांसद महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड के पिता हैं। शहर के अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था और सुबह करीब 10 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।

10:58 AM, 28th Apr
-भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,60,960 मामले आए और 3,293 मरीजों की मौत हुई।
-इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 1,79,97,267 हुई जिनमें से 2,01,187 की जान जा चुकी है।
-देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 29,78,709 हुई।

10:58 AM, 28th Apr
-महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस से 66,358 संक्रमित, 895 मरीजों की मौत
-मुंबई में संक्रमण के 3,999 नए मामले आए और 59 संक्रमितों की मौत हो गई। 
-राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तेजी के बीच मंगलवार को 24,149 नए मामले सामने आए वहीं 381 और मरीजों की मौत हो गए।
-पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के 16,403 नए मामले दर्ज किए गए हैं वहीं 73 और मरीजों की मौत हो गई।
-राजधानी कोलकाता में सबसे अधिक 24 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई और इसके बाद उत्तरी 24 परगना जिले में 13 मरीजों ने दम तोड़ा।

10:57 AM, 28th Apr
-भारतवंशी अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने खुलासा किया है कि भारत में रह रहे उनके माता-पिता हाल में कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
-जयपाल ने बताया कि उनके माता-पिता संक्रमण की मौजूदा लहर की शुरुआत में ही संक्रमित हुए थे। उन्होंने बताया कि अब उनके माता-पिता घर वापस आ गये हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।
-उन्होंने बताया, ‘मेरे माता-पिता भारत में रहते हैं। उनकी उम्र करीब 80 और 90 साल है। दोनों ही कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेरे पिता को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी थी।’

10:56 AM, 28th Apr
-गौतम बौद्ध नगर में नोएडा के विधायक पंकज सिंह और दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने मंगलवार को कोविड-19 स्थिति से निपटने में जिले की मदद करने के लिए अपनी विधायक निधि से 50-50 लाख रुपए की पेशकश की।