शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India update
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (10:08 IST)

CoronaVirus India update: देश में 89,706 नए कोरोना मरीज, अब तक 33.98 लाख स्वस्थ

CoronaVirus India update: देश में 89,706 नए कोरोना मरीज, अब तक 33.98 लाख स्वस्थ - CoronaVirus India update
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। 89,706 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 लाख के पार हो गई। लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 74,894 लोगों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 33.98 लाख से अधिक हो गई।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43,70,129 हो गई है। इस दौरान 1,115 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 73,890 हो गई है।
 
इसी अवधि में रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 33,98,845 हो गई है यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 77.65 प्रतिशत पहुंच गई है जबकि मृत्यु दर सिर्फ 1.70 प्रतिशत है।
 
संक्रमितों की संख्या 43 लाख से अधिक होने के बाद इस महामारी से प्रभावित देशों की सूची में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों का आंकड़ा अभी 63 लाख से अधिक हो गया है जबकि तीसरे स्थान पर ब्राजील में यह संख्या 41.48 लाख है।
ये भी पढ़ें
जम्मू श्रीनगर राजमार्ग पर एक ट्रक से बरामद हुआ गोला बारूद, 2 लोग गिरफ्तार