नई दिल्ली/बेंगलुरु/मुंबई। देश में जहां कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 8.5 लाख के करीब पहुंच गए हैं वहीं आने वाले दिनों में बेंगलुरु और पुणे समेत कई शहरों के अधिकारी अलग-अलग अवधियों के लिए लॉकडाउन पुन: लागू करने की तैयारी कर रहे हैं। उधर राजधानी दिल्ली में स्थिति में कुछ सुधार दिखाई दिया है।
उत्तरप्रदेश सरकार ने सप्ताहांतों में शनिवार, रविवार को पूरे राज्य में कड़ी पाबंदियां लागू करने का फैसला किया है। इससे पहले कर्नाटक और तमिलनाडु ने रविवार का लॉकडाउन लगा रखा है।
असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और बिहार जैसे राज्यों ने अलग-अलग अवधियों में क्षेत्रवार लॉकडाउन की घोषणा की है। कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में 14 जुलाई से 7 दिन के लिए पूरी तरह लॉकडाउन का ऐलान किया है।तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मदुरै और आसपास के क्षेत्रों में पाबंदियां 14 जुलाई तक बढ़ा दी हैं।
महाराष्ट्र सरकार ने पहले ही पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में 13 से 23 जुलाई तक व्यापक लॉकडाउन की घोषणा की थी। राज्य सरकार ने मुंबई के आसपास के क्षेत्रों में भी इसी तरह बंद की घोषणा की थी।
कश्मीर में भी अधिकारियों ने रविवार को लॉकडाउन के एक और चरण के सख्ती से क्रियान्वयन की शुरुआत की तथा ऐतिहासिक लालचौक को पूरी तरह बंद कर दिया। श्रीनगर के 67 अन्य क्षेत्रों को भी बंद कर दिया गया है जिन्हें पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 के मामले अचानक से बढ़ने के बाद निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।
दिल्ली में खबरें कुछ सकारात्मक हैं जहां रविवार को कोविड-19 के मामलों की संख्या लगातार दूसरे दिन 2,000 से कम रही। संक्रमितों के ठीक होने की दर करीब 80 प्रतिशत होने के साथ अधिकारियों ने यहां स्टेडियमों में अस्थायी कोरोनावायरस देखभाल केंद्र बनाने की योजना अभी स्थगित कर दी है।
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,573 नए मामले सामने आए, जिससे मामलों की संख्या बढ़कर 1,12,494 हो गई जबकि इस बीमारी से एक दिन में 37 लोगों की मृत्यु के बाद मरने वालों की संख्या 3,371 पहुंच गई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पल्स ऑक्सीमीटर को ‘सुरक्षा कवच’ करार देते हुए कहा कि इसने दिल्ली में घरों में क्वारंटाइन में रह रहे कोविड-19 के मरीजों की मौत की संख्या कम करने में मदद पहुंचाई है।
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 7,827 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,54,427 तक पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने एक बयान में कहा कि इस घातक वायरस के कारण 173 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 10,289 तक जा पहुंचा।
मुंबई में रविवार को कोविड-19 के 1,263 नए मरीज सामने आने के साथ ही महानगर में इस महामारी के मामले बढ़कर 92,720 हो गए। बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी। दक्षिण मुंबई स्थित राज भवन के 16 कर्मचारी कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं।
इसके बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने एक बयान में कहा कि वे पूरी तरह ठीक हैं और उनकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।
अभिनेता अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, पुत्रवधू ऐश्वर्या राय बच्चन तथा पौत्री अराध्या में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अभिषेक ने ट्वीट किया कि वे और उनके पिता तब तक अस्पताल में रहेंगे जब तक डॉक्टर उनसे कहेंगे।
उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या और अराध्या में भी कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। वे घर में क्वारंटाइन में रहेंगी।
अभिनेता अनुपम खेर ने रविवार को कहा कि उनकी मां दुलारी, उनके भाई राजू और उनका परिवार कोरोनावायरस से संक्रमित है।
तमिलनाडु में कुछ दिनों के अंतराल के बाद रविवार को एक बार फिर कोरोनावायरस संक्रमण के 4,000 से अधिक नए मामले सामने आए तथा 68 और लोगों की इस महामारी से मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि कोविड-19 के 4,244 नए मामले सामने आने से राज्य में कुल मामले बढ़कर 1,38,470 हो गए हैं।
बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण गत 24 घंटे में 7 और लोगों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर राज्य में इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या 125 हो गई है।
इस अवधि में कोविड-19 के 1,266 नए मरीज सामने आने के साथ राज्य में रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,305 हो गई है।
उत्तरप्रदेश में अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कोरोनावायरस के संक्रमण का प्रसार रोकने के मकसद से सप्ताहांत में लॉकडाउन लागू किया जाएगा। यह आगामी सप्ताह शनिवार और रविवार से लागू होगा। अवस्थी ने बताया कि सप्ताहांत की बंदी वाले दिनों में बाजार और कार्यालय बंद रहेंगे। हालांकि बैंक खुले रहेंगे।
देश में रविवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 28,637 मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 8,49,553 हो गए हैं। एक दिन में बीमारी से 551 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 22,674 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर रविवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 5,34,620 हो गई है जबकि 2,92,258 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि व्यापक जांच, निगरानी और क्लीनिकल प्रबंधन से कोविड-19 के मामलों की जल्द पहचान की वजह से भारत में 2.66 प्रतिशत की कम मृत्यु दर है।
हर्षवर्धन ने राजधानी के छतरपुर स्थित सरदार पटेल कोविड देखभाल केंद्र (एसपीसीसीसी) का दौरा कर वहां कोविड-19 के प्रबंधन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि संक्रमित लोगों के ठीक होने की दर से हमारी सफलता आंकी जा सकती है जो इस समय करीब 63 प्रतिशत है। (भाषा)