8 केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोनावायरस से अब तक 5702 मौतें
नई दिल्ली। देश के केंद्र शासित प्रदेशों में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) काफी तेजी से पैर पसार रहा है और ऐसे आठ प्रदेशों में इसके कारण अब तक 5702 मरीजों की मौत हो चुकी है, जो देशभर में इस जानलेवा विषाणु के कारण अब तक हुई कुल मौतों का 8.20 प्रतिशत है।
कोविड-19 ने केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे अधिक कहर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बरपाया है। यहां इस महामारी से अब तक 4513 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं जम्मू-कश्मीर में 755, पुड्डुचेरी में 280, चंडीगढ़ में 68, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 49, लद्दाख में 35 तथा दादर-नगर हवेली और दमन-दीव में दो लोगों ने इसके कारण दम तोड़ा है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 86 हजार 432 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 4024179 हो गया।
इस दौरान 70072 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या 3107223 हो गई है तथा 1089 लोगों की मौत से मरने वालों की संख्या 69,561 हो गई है।