Corona Vaccine के 44 लाख डोज हुए बेकार
नई दिल्ली। एक तरफ भारत सरकार 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को भी कोरोनावायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) लगाने की तैयारी कर रही है, दूसरी ओर भारत में वैक्सीन के 44 लाख डोज बर्बाद होने की खबर भी आ रही है।
दरअसल, यह खुलासा एक आरटीआई में हुआ है। इसके मुताबिक 11 अप्रैल तक पूरे देश में 10 करोड़ वैक्सीन के डोज में से 44 लाख डोज उचित रखरखाव के अभाव में बर्बाद हो गए। भारत में जनवरी 2021 से वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा वैक्सीन तमिलनाडु (12.10 प्रतिशत) में खराब हुईं। इसी तरह हरियाणा में 9.74%, पंजाब में 8.12%, मणिपुर में 7.8% और तेलंगाना में 7.55% वैक्सीन डोज खराब हो गईं। हालांकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दमन और दीव, गोवा, हिमाचल प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप, मिजोरम, और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में बहुत ही कम मात्रा में या नहीं के बराबर वैक्सीन खराब हुईं।
आपको बता दें वैक्सीन को लेकर राजनीति भी काफी हुई। दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र जैसे गैर भाजपा शासित राज्यों ने आरोप लगाया कि उन्हें गुजरात की तुलना में काफी कम वैक्सीन उपलब्ध करवाई गईं। (भाषा)