नई दिल्ली/ पेरिस। खतरनाक कोरोना वायरस के कारण रविवार की रात 2.30 तक दुनियाभर में 4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 70 लाख 62 हजार के पार चला गया है। विश्वभर में 34 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। भारत में ढाई लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं, जबकि मौत का आंकड़ा 7 हजार के पार पहुंच चुका है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...
-दुनियाभर में 4,04,529 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 70,62,045 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 34,50,944 मरीज स्वस्थ
-भारत में 2,57,506 मरीज संक्रमित
-देश में अब तक 7,207 लोगों की मौत
-भारत में 1,23,848 मरीज स्वस्थ हुए
-भारतीय अमेरिकी समुदाय के प्रमुख नेता और फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन ऑफ न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी एंड कनेक्टिकट (एफआईए ट्राई-स्टेट) के अध्यक्ष रहे रमेश पटेल की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। पटेल (78) के परिवार में उनकी पत्नी सुचेता और बेटा सुवास तथा बेटियां मनीषा और कुंजल हैं।
-संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कोरोना वायरस के कारण 61 वर्षीय एक भारतीय डॉक्टर की मौत हो गई। वह एक अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों का इलाज कर रहे थे।
-रूस में एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के लगभग 9 हजार नए मामले सामने आए हैं। रूस में रविवार को 134 लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 5,859 हुई।
-महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,007 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 85,975 हो गई। महाराष्ट्र ने चीन को पीछे छोड़ दिया है, जहां 83,036 संक्रमित हैं। राज्य में 91 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 3 हजार 60 हो गया है।
-गुजरात में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार, अब तक 1,249 लोगों की मौत। रविवार को 480 नए मामले सामने आए और 30 रोगियों की मौत हुई।
-अहमदाबाद में कोविड-19 से 21 और लोगों की मौत के साथ जिले में मृतकों की संख्या 1,015 हुई। 318 नए मामले सामने आने के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 14,285 हुई।
-दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,282 नए मामले सामने आने के साथ शहर में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर रविवार को 28,936 हो गए, जबकि यहां मरने वालों की संख्या 812 हो गई।
-राजस्थान में कोरोना से 9 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 240 हो गई है। इसके साथ ही 262 नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 10599 हुआ।
-मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 173 नए मामले सामने आए। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9,401 पर पहुंचा। 13 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 412 हुई।
-तेलंगाना में कोविड़-19 के कारण 14 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 137 पहुंच गई जबकि संक्रमण के 154 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 3,650 हो गई।
-बांग्लादेश में कोरोना वायरस से एक दिन में सर्वाधिक 42 लोगों की मौत हुई और 2,743 नए मामले आने के साथ ही कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 65 हजार के पार हो गई।
-नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 213 नए मामले सामने आने के साथ देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,448 हो गई है। देश में कोविड-19 से 13 लोगों की मौतें हुई हैं।
-तमिलनाडु में कोरोना से 18 और लोगों की मौत। 1,515 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 31,667 हो गई है। 269 लोगों की जान कोरोना ने ली है।
-पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 449 मामले सामने आए, 13 और संक्रमित लोगों की मौत के बाद राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 324 पर पहुंच गई है।
-हरियाणा में कोविड-19 के 191 और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 4,143 पर पहुंच गई है। राज्य में इस बीमारी से 24 लोगों की मौत हुई है।
-तेलंगाना के हैदराबाद में सरकार द्वारा संचालित गांधी अस्पताल में रविवार को तेलुगु टीवी चैनल के 36 वर्षीय श्रमजीवी पत्रकार की कोविड-19 से मौत हो गई। उन्हें 4 जून को किसी और अस्पताल से यहां लाया गया था।
-राउरकेला अस्पताल में 2 डॉक्टर कोरोना से संक्रमित
-देश में संभवतः अपनी तरह के पहले मामले में कानपुर जिले की विद्युत कॉलोनी की एक गली में कोविड-19 संक्रमण के 60 मरीज सामने आए हैं।
-जम्मू-कश्मीर में कोलकाता के एक व्यक्ति की मौत के बाद इस केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 41 हो गई है।
-नई दिल्ली में श्रम और रोजगार मंत्रालय के 11 कर्मचारियों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।