• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona India report 28 may
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 मई 2021 (07:35 IST)

Corona संक्रमण में बड़ी गिरावट, मंद पड़ रही है कोविड-19 की दूसरी लहर

Corona संक्रमण में बड़ी गिरावट, मंद पड़ रही है कोविड-19 की दूसरी लहर - corona India report 28 may
नई दिल्ली। भारत में पिछले 21 दिनों से कोविड-19 के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही 24 राज्यों में पिछले एक हफ्ते में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी देखी गई है। इस बीच सरकार ने भी दावा किया कि देश में कोविड 19 की दूसरी लहर मंद पड़ रही है।

गुरुवार देर रात जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 179535 नए मामले सामने आए जबकि 3556 लोगों की मौत हो गई। संक्रमण के नए मामलों में भले ही गिरावट दिखाई दे रही हो लेकिन मृतकों की संख्या चिंता बढ़ा रही है।
 
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश के अधिकतर हिस्से में ज्यादा जांच के बावजूद नए मामलों और संक्रमण दर के लिहाज से दूसरी लहर स्थिर हो रही है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या और गिरकर 24,19,907 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 8.84 प्रतिशत है।
 
गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 के मौजूदा दिशा-निर्देशों को 30 जून तक जारी रखने का आदेश देते हुए उनसे कहा कि जिन जिलों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अधिक है, वहां पर गहन एवं स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के उपाय किए जाएं।
 
नियंत्रण उपायों में जारी रहेगी सख्‍ती : एक नए आदेश में, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि नियंत्रण के उपायों को सख्ती से लागू करने से दक्षिण और पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नए और उपचाराधीन मामलों में गिरावट आई।
 
भल्ला ने कहा कि मैं इस बात पर प्रकाश डालना चाहूंगा कि गिरावट की प्रवृत्ति के बावजूद, वर्तमान में उपचाराधीन मामलों की संख्या अब भी बहुत अधिक है। लिहाज़ा यह अहम है कि नियंत्रण के उपायों को सख्ती से लागू रखा जाए।
 
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को जारी अपने आदेश में केंद्रीय गृह सचिव ने कहा कि स्थानीय हालात, जरूरत और स्रोतों का आकलन करने के बाद राज्य और केंद्र शासित प्रदेश उचित समय पर चरणबद्ध तरीके से पाबंदियों में किसी तरह की रियायत देने पर विचार कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, अब 8 भारतीय भाषाओं में इंजीनियरिंग कर सकेंगे छात्र