• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona cases increased in Germany and France
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 (23:55 IST)

COVID-19 : जर्मनी और फ्रांस में बढ़े Corona के मामले, Lockdown की हो रही तैयारी

COVID-19 : जर्मनी और फ्रांस में बढ़े Corona के मामले, Lockdown की हो रही तैयारी - Corona cases increased in Germany and France
बर्लिन। जर्मनी और फ्रांस कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में वृद्धि के चलते बुधवार को नया लॉकडाउन घोषित करने को तैयार हैं। कोविड-19 रोगियों की संख्या में वृद्धि के चलते यूरोप के अस्पताल भरने लगे हैं।

फ्रांस में बाजार आज कम ही खुले क्योंकि राष्ट्रपति एमैन्युएल मैक्रों शाम के समय टेलीविजन पर प्रसारित राष्ट्र के नाम संबोधन में कड़े कदमों की घोषणा करेंगे।

देश में डॉक्टर सरकार से यह उल्लेख करते हुए नया राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू करने का आह्वान कर रहे हैं कि देश में आधे से अधिक गहन चिकित्सा कक्ष अब कोविड-19 रोगियों से भरे हैं।

मंगलवार को देश में महामारी से 523 और लोगों की मौत हो गई तथा 33,417 नए मामले सामने आए।बेल्जियम, नीदरलैंड, स्पेन और चेक गणराज्य में भी संक्रमण के मामलों में इसी तरह की वृद्धि हो रही है।
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल भी देश के 16 राज्यों के गवर्नरों पर बुधवार को आंशिक लॉकडाउन की घोषणा करने का दबाव बना रही हैं। जर्मनी में नए प्रतिबंधों की योजना का विरोध हो रहा है और आतिथ्य क्षेत्र से जुड़े हजारों लोग बर्लिन के ब्रांडनबर्ग गेट क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में 1 नवंबर से शुरू होगा HSRP का काम, नंबर्स प्‍लेट का स्‍टेटस मैसेज से मिलेगा