• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona cases in India
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 नवंबर 2020 (11:13 IST)

92 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित, देश में फिर बढ़े कोरोना के एक्टिव मरीज

92 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित, देश में फिर बढ़े कोरोना के एक्टिव मरीज - Corona cases in India
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 44,376 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 92 लाख के पार पहुंच गए। इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 86.42 हो गई। 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 92,22,216 हो गए। कोविड-19 से 481 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 1,34,699 पर पहुंच गई।
 
वर्तमान में देश में कोविड-19 के 4,44,746 मरीज उपचाराधीन हैं। यह संख्या मंगलवार के मुकाबले 6,079 अधिक है।
 
आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार 15वें दिन भी 5 लाख से कम रही। यह संक्रमण के कुल मामलों का 4.82 प्रतिशत है। ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 86,42,771 हो गई जिससे राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर 93.72 प्रतिशत हो गई। कोविड-19 से मरने वालों की दर 1.46 प्रतिशत है।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 24 नवंबर तक 13.48 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई। मंगलवार को 11,59,032 नमूनों की जांच की गई।
 
पिछले एक दिन में कोविड-19 से दिल्ली में 109, पश्चिम बंगाल में 49, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 33, महाराष्ट्र में 30, केरल में 24, पंजाब में 22 तथा चंडीगढ़ में 21 मरीजों की मौत हो गई। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस ने 48 घंटों में कांग्रेस को दिए 2 बड़े झटके