• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Bihar Coronavirus Update
Written By
Last Updated : रविवार, 6 सितम्बर 2020 (21:58 IST)

Bihar Corona Update : बिहार में मिले 1797 नए Corona संक्रमित, कुल संख्या हुई 147658

Bihar Corona Update : बिहार में मिले 1797 नए Corona संक्रमित, कुल संख्या हुई 147658 - Bihar Coronavirus Update
पटना। बिहार में पिछले 24 घंटे में 1797 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जिससे राज्य में कोविड-19 की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख 47 हजार 658 पहुंच गई है। स्वास्थ विभाग ने मंगलवार को 5 सितंबर की जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर 1797 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

बिहार में आज भी सबसे अधिक 214 संक्रमण के मामले पटना जिला में मिले हैं जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या 22532 हो गई है। पटना के अलावा सिर्फ अररिया में सौ से अधिक कोविड-19 के नए मामले मिले हैं। अररिया में 151 संक्रमित की पुष्टि हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार भागलपुर में 89, पूर्णिया में 86, सुपौल में 76, सारण में 69, मधुबनी में 68, लखीसराय में 65, मुजफ्फरपुर में 63, सहरसा में 61, औरंगाबाद में 60, पश्चिम चंपारण में 54, मधेपुरा में 50, गोपालगंज में 49, पूर्वी चंपारण, रोहतास और सीतामढ़ी में 44-44, समस्तीपुर में 40, गया में 38, जमुई में 37, दरभंगा में 36, बेगूसराय में 35, सीवान में 31, नालंदा में 28, भोजपुर और कटिहार में 26-26, जहानाबाद में 24, वैशाली, नवादा और मुंगेर में 22-22, किशनगंज में 20, शेखपुरा में 18, अरवल में 17, बक्सर में 15, बांका में 14, खगड़िया में 13, कैमूर में 11 और शिवहर में 10 लोग कोविड-19 का शिकार हुए हैं।

इसी तरह पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के दो व्यक्ति और इस्लामपुर के एक तथा उत्तर प्रदेश के नेपालपुर के एक व्यक्ति का किशनगंज तथा हरियाणा के फरीदाबाद के एक व्यक्ति का सैंपल पटना में जांच के लिए लिया गया। जांच में सभी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

बिहार में कोरोना संक्रमण से अब तक 754 गंवा चुके जान : बिहार में कोविड-19 के शिकार चार लोगों की मौत से राज्य में अब तक संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 754 हो गई है।स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर और मधुबनी में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। हालांकि विभाग से इस संबंध में विस्तृत जानकारी अप्राप्त है।

इसके साथ ही पटना जिले में संक्रमण से अबतक सबसे अधिक 177 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं, भागलपुर में 51, गया में 42, नालंदा में 34, रोहतास में 32, मुंगेर में 30, भोजपुर और मुजफ्फरपुर में 28-28, वैशाली में 27, पूर्वी चंपारण में 26, सारण में 25, समस्तीपुर में 24, बेगूसराय में 23, दरभंगा और सीवान में 19-19, पश्चिम चंपारण में 16, नवादा में 14 तथा अररिया में 11 पॉजिटिव लोगों की मौत हुई है।
इसी तरह सीतामढ़ी में 10, बक्सर, कैमूर और मधुबनी में नौ-नौ, जहानाबाद, कटिहार और खगड़िया में आठ-आठ, औरंगाबाद, मधेपुरा और सुपौल में सात-सात, अरवल, जमुई और किशनगंज में छह-छह, बांका, लखीसराय, पूर्णिया, सहरसा और शेखपुरा में पांच-पांच, गोपालगंज में दो तथा शिवहर में एक संक्रमित व्यक्ति की जान गई है।(वार्ता)