मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Andhra Pradesh : 11 corona patients killed due to oxygen crises
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 मई 2021 (07:27 IST)

सांसों का संकट : आंध्र प्रदेश में समय पर नहीं मिली ऑक्सीजन, 11 कोरोना मरीजों की मौत

सांसों का संकट : आंध्र प्रदेश में समय पर नहीं मिली ऑक्सीजन, 11 कोरोना मरीजों की मौत - Andhra Pradesh : 11 corona patients killed due to oxygen crises
तिरुपति। आंध्र प्रदेश के तिरुपति में रुइया अस्पताल के आईसीयू वार्ड में सोमवार देर रात ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने के कारण 11 कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई।
 
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि आईसीयू वार्ड में करीब 130 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था जिनमें से 11 रोगियों की मौत ऑक्सीजन आपूर्ति में रुकावट होने के कारण हो गई। उन्होंने बताया कि आईसीयू में भर्ती कुछ अन्य रोगियों की हालत भी गंभीर है।
 
अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने स्वीकार किया है कि अस्पताल में तकनीकी समस्याओं के कारण कुछ समय के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हो गई थी।
 
चित्तूर के जिला कलेक्टर हरि नारायण के अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर को फिर से भरे जाने के बाद पांच मिनटों के अंदर ऑक्सीजन की आपूर्ति बहाल कर दी गई है और अब सबकुछ सामान्य है।
 
इस बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को इस मामले पर एक विस्तृत रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। रेड्डी ने अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाने का भी निर्देश दिया है।