शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Affects on brain of corona patients
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (07:56 IST)

खतरनाक, हर 5 में से 4 कोरोना मरीज मानसिक रूप से बीमार

खतरनाक, हर 5 में से 4 कोरोना मरीज मानसिक रूप से बीमार - Affects on brain of corona patients
नई दिल्‍ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर हुए एक शोध में बड़ा खुलासा किया गया है। शोध में दावा किया गया है कि कोरोना संक्रमित मरीजों में से अस्‍पताल में भर्ती हर 5 में से 4 मरीज के अंदर न्‍यूरोलॉजी से संबंधी लक्षण पाए गए हैं।
 
शोध के अनुसार, यह खतरनाक वायरस अब इंसानों के तंत्रिका तंत्र को भी नुकसान पहुंचा रहा है। इन लक्षणों में मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, भ्रम, चक्‍कर आना स्‍वाद का ना रहना शामिल हैं।
 
शोध में शामिल शोधकर्ता और शिकागो के नॉर्थवेस्टर्न मेडिसिन में न्यूरो-संक्रामक रोग के प्रमुख इगोर कोरलनिक के अनुसार इसमें हल्के मानसिक भ्रम से लेकर कोमा तक की स्थिति शामिल हैं।
 
इस अध्ययन ने कोविड 19 महामारी की शुरुआत में शिकागो की स्वास्थ्य प्रणाली में अस्पताल में भर्ती 509 कोरोना मरीजों में न्यूरोलॉजिक लक्षणों की गंभीरता को दर्शाया है।
 
एनल्स ऑफ क्‍लीनिकल एंड ट्रांसलेशनल न्यूरोलॉजी में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि जिन लोगों को सांस संबंधी हल्‍की समस्याएं या लक्षण हैं, जो लंबे समय तक नहीं रहती है, वे अभी भी लंबे समय से लक्षणों के खतरे में हैं। हालांकि ये कुछ कोविड 19 मरीजों को महीनों तक प्रभावित कर सकते हैं।