गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 99 year old defeated covid 19
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (10:05 IST)

द्वितीय विश्वयुद्ध में सैनिक रहे 99 वर्षीय ब्राजीलियाई ने covid 19 को दी मात

द्वितीय विश्वयुद्ध में सैनिक रहे 99 वर्षीय ब्राजीलियाई ने covid 19 को दी मात - 99 year old defeated covid 19
ब्रासीलिया। ब्राजील में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान सैनिक रहे 99 वर्षीय शख्स को कोविड-19 बीमारी से उबरने के बाद मंगलवार को अस्पताल से सैन्य सम्मान के साथ छुट्टी दी गई।
 
द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अफ्रीका में ब्राजीलियाई तोपखाना फौज में सेवा देने वाले सेकंड लेफ्टिनेंट एर्मांडो पिवेटा को बिगुल बजाते हुए और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ब्रासीलिया में आर्म्ड फोर्सेज अस्पताल से बाहर लाया गया।
अस्पताल में 8 दिनों तक भर्ती रहने के बाद सेना की हरे रंग की टोपी पहने हुए जब वे बाहर निकले तो उन्होंने हवा में हाथ उठाकर अभिवादन किया। सेना ने एक बयान में कहा कि वे एक और युद्ध जीत गए, इस बार कोरोना वायरस के खिलाफ।
 
उन्हें अस्पताल से उस दिन छुट्टी दी गई, जब ब्राजील द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान इटली में मोंटीज की लड़ाई के अपने सफल अभियान की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। लातिन अमेरिका में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश ब्राजील है, जहां अभी तक इस संक्रामक रोग से 1,532 लोग जान गंवा चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Lockdown : लूडो खेल रहे दोस्तों में खांसने पर विवाद, गोली मारी