• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona virus
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 जून 2021 (11:57 IST)

Coronavirus India Updates : 24 घंटे में 70 हजार कोरोना केस, 3921 मौतें, इन 6 राज्यों से आ रहे 80 फीसदी नए मरीज

Coronavirus India Updates : 24 घंटे में 70 हजार कोरोना केस, 3921 मौतें, इन 6 राज्यों से आ रहे 80 फीसदी नए मरीज | corona virus
नई दिल्ली। भारत में 1 दिन में कोविड-19 के 70,421 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,95,10,410 हो गई। देश में 74 दिन बाद संक्रमण के इतने कम मामले सामने आए हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी करीब 2 माह बाद 10 लाख से कम हो गई है। 6 राज्यों में ही 80 फीसदी मामले मिले हैं। ये राज्य हैं- तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल।

 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह 8 बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 3,921 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,74,305 हो गई, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 9,73,158 हो गई है, जो कुल मामलों का 3.30 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 53,001 की कमी आई है।

 
आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कुल 37,96,24,626 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है जिनमें से 14,92,152 नमूनों की जांच रविवार को की गई। नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 4.72 प्रतिशत है। पिछले 21 दिन से संक्रमण की दैनिक दर 10 प्रतिशत से कम बनी हुई है, वहीं संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 4.54 प्रतिशत हो गई है।
 
संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 32वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही।
 देश में अभी तक कुल 2,81,62,947 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 95.43 प्रतिशत है। कोविड-19 से मत्युदर बढ़कर 1.27 प्रतिशत हो गई है। देश में अभी तक कुल 25,48,49,301 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं।

 
 देश में पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी, वहीं संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले 1 करोड़ के पार और 4 मई को 2 करोड़ के पार चले गए थे। (भाषा)