• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. इंदौर जिले में Corona के 419 नए मामले, 15550 रोगी स्वस्थ
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (12:02 IST)

इंदौर जिले में Corona के 419 नए मामले, 15550 रोगी स्वस्थ

Coronavirus | इंदौर जिले में Corona के 419 नए मामले, 15550 रोगी स्वस्थ
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 'कोविड 19' के 419 नए मामले आने के बाद यहां कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 19,937 जा पहुंची है। राहत की खबर है कि अब तक 15,550 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने रविवार रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 2 लाख 74 हजार (2,74,000) सैम्पल जांचे गए हैं। इनमें रविवार को जांचे गए 2,517 सैम्पल भी शामिल हैं।
रविवार को जांचे सैम्पलों में 419 संक्रमित मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,937 जा पहुंची है जबकि रविवार को 1 महिला समेत 6 की मौत दर्ज किए जाने के बाद मृतकों की संख्या आधिकारिक रूप से 505 दर्ज की जा चुकी है।
 
उधर राहत की खबर है कि अब तक 15,550 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं जिसके बाद उपचाररत रोगियों की संख्या 3,882 है। उधर संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों से भी अब तक 6,413 लोग स्वस्थ होकर छोड़े जा चुके हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
COVID-19 : वंदे भारत मिशन के तहत UAE में फंसे 91 भारतीय नागरिक स्वदेश लौटे