मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. छत्तीसगढ़
  4. emergency landing of nagpur kolkata plane at raipur airport
Last Modified: गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (11:09 IST)

नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान में बम की धमकी, रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

Indigo
Bomb threat in plane : नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान में बम होने की सूचना के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उड़ान को आपात स्थिति में उतारा गया। विमान में 187 यात्री सवार थे।
 
रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो के विमान में बम होने की सूचना के बाद उसे रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया है। हवाई अड्डा प्राधिकरण ने सुबह लगभग साढ़े 9 बजे पुलिस को सूचना दी कि उन्हें नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो के विमान ‘6ई812’ में बम होने की जानकारी मिली है।
 
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस दल हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गया। विमान में सवार सभी 187 यात्रियों को नीचे उतारा गया है तथा विमान की तलाशी ली जा रही है।
 
सिंह ने बताया कि पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवान विमान की तलाशी ले रहे हैं। विमान की पूरी तरह तलाशी लेने के बाद इस संबंध में अधिक जानकारी दी जा सकेगी।
 
इससे पहले 24 अक्टूबर को कोलकाता से बिलासपुर आने वाले एलाइंस एयर के विमान में बम होने की सूचना के बाद बिलासपुर हवाई अड्डे पर उसकी तलाशी ली गई थी। हालांकि, बाद में यह सूचना अफवाह निकली।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Share bazaar: दो दिनों की गिरावट के बाद बाजार में आई तेजी, Sensex 254 और Nifty 86 अंक चढ़ा