• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. thugs of hindostaan china release update
Written By

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में अमिताभ और फातिमा के रोल पर चलेगी कैंची, 40 मिनट होगी छोटी

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में अमिताभ और फातिमा के रोल पर चलेगी कैंची, 40 मिनट होगी छोटी - thugs of hindostaan china release update
चीन रिलीज़ के लिए काट दिए अमिताभ और फातिमा के रोल, अब आमिर ही होंगे सबसे बड़े 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' भारत में खास रिपोर्ट ना आने के बावजूद 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' जल्द ही चीन में रिलीज होने के लिए तैयार है। 
 
चीन में भारतीय सिनेमा का अलग ही महत्व है और इसी कारण वहां दिसंबर महीने में आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' रिलीज़ होने वाली है। 
 
खास बात यह भी है कि आमिर खान अब चीन में जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं। उनकी कुछ फिल्में चीन में रिलीज़ हो चुकी हैं और वहां की जनता के वे फेवरेट स्टार हैं। 
 
फिलहाल खबर यह है कि चीन की रिलीज़ से पहले फिल्म की एक बार फिर से एडिटिंग की जाएगी। दरअसल कहा जा रहा है कि 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में से अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख के किरदारों के साथ छेड़छाड़ कर उनके रोल को कम किया जाएगा। वहीं आमिर के रोल को हाइलाइट किया जाना है। 
 
सूत्र के मुताबिक अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख की भूमिकाओं के कुछ प्रमुख हिस्सों को हटा दिया जाएगा। आमिर खान चीन में ज़्यादा लोकप्रिय हैं इसलिए चीन की रिलीज के लिए उनके किरदार को अधिक महत्व दिया जाएगा। 
 
आमिर के रोल को बढ़ाने के लिए उनके डिलीट कर दिए गए सीन भी शामिल कर दिए जाएंगे। इसका खास कारण यही माना जा रहा है कि आमिर चीन में बहुत लोकप्रिय हैं और इसी के चलते फिल्म की वहां कमाई बढ़ सकती है। 
 
भारत में रिलीज़ हुई इस फिल्म में फातिमा के किरदार ने कुछ खास असर नहीं दिखाया। न ही बॉक्सऑफिस पर उनकी वजह से कोई असर पड़ा। इसलिए उनके रोल को छोटा ही रखते हुए आमिर के रोल को बढ़ाया जाना वाजिब है। ऐसे में मेकर्स के लिए भी यह आसान होगा कि वे फातिमा के किरदार को एडिट करें। 

 
साथ ही इतनी एडिटिंग के बाद भारत में यह फिल्म जो 2 घंटे 43 मिनट (163 मिनट) की थी, अब चीन की रिलीज़ में लगभग 30-40 मिनट छोटी होगी। वैसे आमिर खान पर पूरा भरोसा है कि वे चीन की जनता से अपनी फिल्म की कमाई तो करवा ही लेंगे। 
ये भी पढ़ें
'भारत' के लिए लुधियाना में बना वाघा बॉर्डर का सेट, इसलिए है खास