• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. suhana khan slams people who trolled her for skin colour post viral
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 सितम्बर 2020 (11:07 IST)

स्किन टोन को लेकर ट्रोल करने वालो को सुहाना खान ने दिया करारा जवाब, बोलीं- मैं ब्राउन रंग की हूं और इसको लेकर काफी...

स्किन टोन को लेकर ट्रोल करने वालो को सुहाना खान ने दिया करारा जवाब, बोलीं- मैं ब्राउन रंग की हूं और इसको लेकर काफी... - suhana khan slams people who trolled her for skin colour post viral
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सुहाना ने सोशल मीडिया के ट्रोल्स के पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें लोग उनके स्किन कलर को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

 
सुहाना खान ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। सुहाना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है जिसके जरिए उन्होंने रंग को लेकर मजाक बनाने वाले लोगों को जमकर लताड़ लगाई है।
 
इन तस्वीरों के साथ सुहाना ने लिखा, 'यह उन सभी लोगों के लिए है जो हिन्दी नहीं बोलते हैं, मैंने सोचा उन्हें कुछ बता दूं। ब्लैक कलर को हिन्दी में काला कहते हैं। काली शब्द का इस्तेमाल एक महिला के बारे में बताने के लिए किया जाता है जो डार्क कलर की हैं।'
 
इस पोस्ट के साथ सुहाना ने कैप्शन में लिखा है, 'अभी बहुत कुछ चला रहा है और यह उन मुद्दों में से एक है जिन्हें हमें ठीक करने की जरूरत है। यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है, यह हर युवा लड़की/लड़के के बारे में है जो बिना किसी कारण के हीन भावना के साथ बड़ा होता है। जब मैं 12 साल की थी तब मुझे लोगों द्वारा बताया गया कि मैं अपनी स्किन के कारण बदसूरत हूं। ये टिप्पणी भारत के लोग करते हैं जबकि हम सभी भारतीय मुख्य रूप से ब्राउन कलर के ही होते हैं।'
 
उन्होंने आगे लिखा, 'आप मेलेनिन से खुद को दूर करने की कितनी कोशिश करते हैं लेकिन कर नहीं सकते। अपने ही लोगों से नफरत करने का मतलब है कि आप दर्द में हैं। मुझे दुख है कि अगर सोशल मीडिया इंडियन मैचमेकिंग या यहां तक कि आपकी खुद की फैमिली ने भी आपको आश्वस्त किया है कि अगर आप 5'7 और आपका कलर साफ नहीं है तो आप सुंदर नहीं हैं। मैं 5'3 की हूं और ब्राउन कलर की हूं। इसके बाद भी मैं खुश हूं और आपको भी होना चाहिए।'
 
 
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस का जादू : हंसी निकल जाएगी इस जोक को पढ़कर