तलाक के बाद मोहिनी डे के साथ नाम जोड़ने वालो के खिलाफ एआर रहमान ने उठाया सख्त कदम, भेजा लीगल नोटिस
मशहूर संगीतकार एआर रहमान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। शादी के 29 साल बाद एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने तलाक लेने का फैसला लिया है। एआर रहमान के तलाक की खबर सामने आने के कुछ ही समय बाद उनके ग्रुप की गिटारिस्ट मोहिनी डे ने भी अपने पति से अलग होने की घोषणा की।
इसके बाद से एआर रहमान और मोहिनी डे के लिंकअप को लेकर कई खबरें सामने आने लगी। इन अफवाहों पर एआर रहमान की वकील ने सफाई भी दी। वहीं मोहिनी डे ने भी इसपर रिएक्ट किया। अब इन खबरों पर एआर रहमान ने सख्त कदम उठाया है।
एआर रहमान की टीम ने म्यूजिक कंपोजर को बदनाम करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया है। एआर रहमान की टीम ने मनगढ़त पोस्ट करने वाले यूजर्स के खिलाफ लीगल नोटिस जारी किया है। एआर रहमान के एक्स अकाउंट से एक नोटिस जारी किया गया है।
इस नोटिस में लिखा है, कुछ कंटेंट क्रिएटर्स और यूट्यूबर्स ने उनकी पर्सनल लाइफ पर अपनी मनगढ़ंत और सोची हुई कहानियों के साथ निंदात्मक आर्टिकल की एक सीरीज शुरू कर दी है। कुछ बिजी लोगों ने अपनी मैरिड लाइफ की नाकामी पर अपने नजरिए के बारे में इंटरव्यू भी दिए हैं।
आगे लिखा है, हमारा मुवक्किल हमें ये बताने का निर्देश देता है कि किसी भी कार्यक्रम और इंटरव्यू में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है, जिसका मकसद हमारे क्लाइंट की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना और उसके परिवार को भी ठेस पहुंचाना है। कंटेंट के भूखे सोशल मीडिया यूजर्स ने सस्ते, शॉर्ट टाइम प्रचार के लिए संगीतकार को बदनाम करने का सहारा लिया है।
उन्होने लिखा, मेरे मुवक्किल नफरत फैलाने वालों को अगले एक घंटे और ज्यादा से ज्यादा 24 घंटे के भीतर आपत्तिजनक कंटेंट को हटाना होगा। नहीं तो भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 356 के तहत आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज किया जाएगा।