जैसा की पहले भी कहा जाता रहा है कि रेस 3 के लिए सोमवार के कलेक्शन बेहद अहम है। सोमवार को रेस 3 के कलेक्शन नीचे आ गए, लेकिन इतने कलेक्शन हैं कि इन्हें अच्छा कहा जा सकता है।
चौथे दिन यानी 'मंडे टेस्ट' को रेस 3 ने 14.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले दिन के कलेक्शन से तुलना की जाए तो यह 51.18 प्रतिशत की गिरावट है। अब रेस 3 को यही रफ्तार अन्य दिनों में भी कायम रखना होगा।
रेस 3 के कलेक्शन छोटे शहर और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में काफी अच्छे हैं। जबकि मेट्रो सिटी और मल्टीप्लेक्सेस में गिरावट थोड़ी ज्यादा है। यही चिंता का एक कारण है।
फिल्म ने शुक्रवार 29.17 करोड़ रुपये, शनिवार 38.14 करोड़ रुपये, रविवार 39.16 करोड़ रुपये और सोमवार को 14.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चार दिनों में यह फिल्म अब तक 120.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
सलमान खान की इस फिल्म की काफी आलोचना की गई है, लेकिन फिल्म के कलेक्शन मजबूती से जमे हुए है जो दिखाते हैं कि सलमान के फैंस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।