• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. madhuri dixit nir daughter raadha in aaja nachle dalai
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 मार्च 2022 (16:41 IST)

'आजा नचले' में माधुरी दीक्षित की एनआईआर बेटी अब हो गई हैं इतनी बड़ी, सालों बाद शेयर किया फिल्म से जुड़ा मजेदार किस्सा

'आजा नचले' में माधुरी दीक्षित की एनआईआर बेटी अब हो गई हैं इतनी बड़ी, सालों बाद शेयर किया फिल्म से जुड़ा मजेदार किस्सा | madhuri dixit nir daughter raadha in aaja nachle dalai
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'आजा नचले' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में माधुरी दीक्षित की एनआरआई बेटी राधा के रोल में दलाई नजर आई थीं। फिल्म में दलाई ने अपनी फॉरेन एक्सेंट वाली हिन्दी से लोगों का दिल जीत लिया था।

 
इतनी कम उम्र में बॉलीवुड की धक–धक गर्ल माधुरी दीक्षित की बेटी बनना वाकई सौभाग्य की बात हैं और अब 15 साल बाद इस छोटी सी बच्ची को पहचानना मुश्किल हैं। दलाई सुपर मॉडल रह चुके रंजीव मूलचंदानी की बेटी हैं। दलाई अब काफी बड़ी हो चुकी हैं और ओटीटी प्लेटफार्म पर धमाके भी कर रही हैं।
 
दलाई को 15 साल पहले माधुरी दीक्षित के साथ बिताए हुए हर एक लम्हे अच्छे से याद हैं। सेट पर हुए एक बड़े अच्छे मजेदार किस्से को शेयर करते हुए वह कहती हैं, 'मैं हमेशा माधुरी जी को अपनी टीम के साथ वॉक करते हुए देखती थी। और उनका एक असिस्टेंट रहता था जो हमेशा छाता लिए हुए रहता था। एक दिन मैंने अपनी मां की तरफ देखा और कहा कि मुझे भी ऐसा छाता चाहिए। फिर मम्मी ने मुझे बताया कि माधुरी जी बहुत आदरणीय अभिनेत्री हैं। जिन्होंने बहुत सारी फिल्में की हुई हैं। 
 
दलाई ने कहा, उनका फिल्मी सफर बहुत शानदार और सफल हैं। उनकी स्किन अच्छी रहे, मेकअप खराब न हो और तेज धूप से उनका चेहरा बच सके इसीलिए एक अस्टिेंट छतरी लिए उनके अलग बगल घूमते रहता हैं। फिर मम्मी ने कहा कि तुम्हारे लिए छतरी कौन पकड़ेगा तो मैंने उन्हें कहा कि, आप। ऐसा सुनकर मम्मी ने मुझे एक थप्पड़ लगाया। मैं शुक्रगुजार हूं कि मैंने उस बचपने को तभी छोड़ दिया।
 
दलाई ने आजा नचले, फिल्लौरी, मेड इन हेवन और हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई सीरीज ऐएटरनैली कन्फ्यूज्ड एंड ईगर फॉर लव' में अपने उम्दा अभिनय का प्रदर्शन किया हैं। वह और भी कुछ अच्छे प्रोजेक्ट पर काम भी कर रही हैं। पर धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित के बेटी बनने के फिल्मी कहानी को वो हमेशा अपने दिल में बसाए हुए हैं।
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : औकात भी तो हो