• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ayushmann khurrana recalls how arijit singh made him want to have a band perform live
Last Updated : सोमवार, 25 नवंबर 2024 (16:50 IST)

अरिजीत सिंह की वजह से मिला था आयुष्मान खुराना को पहली बार लाइव परफॉर्म करने का मौका

ayushmann khurrana recalls how arijit singh made him want to have a band perform live - ayushmann khurrana recalls how arijit singh made him want to have a band perform live
बॉलीवुड एक्टर-सिंगर आयुष्मान खुराना ने हाल ही में अमेरिका में पांच शहरों, शिकागो, न्यूयॉर्क, सैन जोस, न्यू जर्सी और डलास में अपने म्यूजिक टूर को पूरा किया। सभी शहरों में दर्शकों ने उनके परफॉर्मेंस को खूब सराहा। 
 
आयुष्मान, जिन्हें अभिनय के साथ-साथ संगीत के प्रति अपने गहरे लगाव के लिए भी जाना जाता है, उन्होंने बताया कि लाइव सिंगिंग और परफॉर्मेंस की शुरुआत उनके लिए कैसे हुई। आयुष्मान ने खुलासा किया कि उनके पहले लाइव सिंगिंग परफॉर्मेंस के पीछे अरिजीत सिंह का बड़ा योगदान है। 
 
उन्होंने कहा, मैं हमेशा सोचता था कि मैं एक अच्छा अभिनेता हूं और फिल्मों में गा सकता हूं, लेकिन हजारों लोगों के सामने स्टेज पर गाने का कभी ख्याल नहीं आया। मैं खुद को एक गायक से ज्यादा अभिनेता मानता था। मेरे पहले म्यूजिक परफॉर्मेंस का श्रेय अरिजीत सिंह को जाता है। 
 
आयुष्मान ने कहा, वर्ष 2013 में डलास में दिवाली मेला के दौरान उन्होंने मुझे परफॉर्म करने के लिए कहा। अरिजीत खुद परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन एक आपात स्थिति के कारण वे नहीं आ सके। उनकी टीम डलास पहुंच चुकी थी और उन्होंने मुझसे परफॉर्म करने की गुजारिश की। पहले मैंने संकोच किया, लेकिन उनके बार-बार कहने और उनका प्रशंसक होने के नाते, मैंने हां कर दिया।
 
अपने पहले अनुभव को याद करते हुए आयुष्मान ने कहा, जब मैं कॉन्सर्ट में पहुंचा, तो स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था, लगभग पचास हजार लोग वहां मौजूद थे। यह मेरे लिए ड्राइंग रूम परफॉर्मेंस से स्टेडियम तक का एक बड़ा बदलाव था। मैंने अरिजीत की टीम के साथ लगभग 10 गाने गाए और प्रतिक्रिया शानदार रही। 
 
उन्होंने कहा, इस अनुभव ने मुझे इतना प्रभावित किया कि मैंने अपना खुद का बैंड बनाने और लाइव सिंगिंग करने का फैसला किया। इसके लिए मैं अरिजीत का शुक्रगुजार हूं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्मों में मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स से जुड़ी ‘थामा’, धर्मा और सिख्या प्रोडक्शंस के साथ एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट शामिल हैं।