गुरुवार, 29 जनवरी 2026
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. John Abrahams Unrecognizable New Look Goes Viral
Last Modified: गुरुवार, 29 जनवरी 2026 (17:13 IST)

जॉन अब्राहम का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस के उड़े होश, क्या किसी बड़ी फिल्म की है तैयारी?

John Abraham
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम एक्टिंग के साथ ही अपनी फिटनेस के लिए भी मशहूर है। जॉन की फिटनेस के लोग दीवाने हैं। मस्कुलर बॉडी और चेहरे पर दाढ़ी के साथ नजर आने वाले जॉन अब्राहम का इस समय अपने नए लुक को लेकर चर्चा में आ गए हैं। 
 
जॉन अब्राहम की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिनमें वे पूरी तरह से बदले हुए अवतार में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में वह पूरी तरह क्लीन शेव में नजर आ रहे हैं। साथ ही वह काफी दुबले भी लग रहे हैं। 
 
जॉन अब्राहम ने बालों का रंग भी बदला है, जो हल्के भूरे और 'साल्ट एंड पेपर' लुक में दिख रहे हैं। तस्वीरों में जॉन पहले की तुलना में काफी दुबले-पतले लग रहे हैं, जिससे उनका चेहरा थोड़ा पतला और उम्रदराज नजर आ रहा है।
 

mgid

क्या है न्यू लुक के पीछे का कारण

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जॉन अब्राहम का यह लुक रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित पूर्व पुलिस अधिकारी राकेश मारिया की बायोपिक के लिए हो सकता है। कुछ सूत्रों के अनुसार, यह ट्रांसफॉर्मेशन उनकी फिल्म 'मंकीमैन' या किसी अन्य नए प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकता है।

aniview

 

फैंस के बीच छिड़ी जंग

जहां कुछ फैंस को जॉन का यह क्लीन-शेव लुक बेहद पसंद आ रहा है और वे उन्हें 'धूम' वाले दिनों का 'कबीर' कह रहे हैं। वहीं कुछ का मानना है कि उन पर भारी दाढ़ी ज्यादा जचती है। जॉन के इस 'लीन फ्रेम' को देखकर लोग उनकी डाइट और वर्कआउट रूटीन के बारे में फिर से सर्च करने लगे हैं।
ये भी पढ़ें
हम साथ-साथ हैं की नन्ही राधिका से तस्करी की प्रिया तक, जानिए कौन हैं जोया अफरोज?