• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. benny dayal gets hit by drone during live concert video goes viral
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 5 मार्च 2023 (12:06 IST)

लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर बेनी दयाल के साथ हुआ हादसा, ड्रोन कैमरे से हुए घायल

लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर बेनी दयाल के साथ हुआ हादसा, ड्रोन कैमरे से हुए घायल | benny dayal gets hit by drone during live concert video goes viral
मशहूर सिंगर बेनी दयाल लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक हादसे का शिकार हो गए हैं। लाइव परफॉर्मेंस के दौरान बेनी दयाल एक ट्रोन कैमरे की चपेट में आने से घायल हो गए हैं। वीआईटी चेन्नई में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर के साथ यह हादसा हुआ। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद बेनी ने भी एक वीडियो शेयर करके अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी है।

 
बेनी दयाल चेन्नई के वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे, इसी दौरान उनसे एक ड्रोन टकरा गया, जिसकी वजह से सिंगर के सिर और उंगलियों में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत मेडिकल ट्रिटमेंट दिया गया।
 
बेनी दयाल ने एक वीडियो पोस्ट कर अपने फैंस को पूरी जानकारी दी है। उन्होंने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान कलाकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने का आह्वान किया है। बेनी ने वीडियो में कहा, ड्रोन से मेरे सिर के पिछले हिस्से में चोट आई है। मेरी दो उंगलियां पूरी तरह से चोटिल हो गईं, लेकिन यह सब ठीक है। मुझे लगता है कि मैं इससे बहुत जल्दी ठीक हो जाउंगा। धन्यवाद। सभी को प्यार और प्रार्थना के लिए।
 
बेनी दयाल ने कहा, मैं केवल तीन बातें व्यक्त करना चाहता हूं। सभी कलाकारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके पास एक सेफ्टी किट हो जब आप प्रदर्शन कर रहे हो। आपको इसकी आवश्यकता है। आपके साथ एक व्यक्ति जो विशेष रूप से ड्रोन पर काम कर रहा है। कृपया सभी कॉलेजों, कंपनियों, शो या इवेंट आयोजक प्रमाणित ड्रोन ऑपरेटर को काम दे क्योंकि यह बहुत खतरनाक है। व्यक्ति को ड्रोन चला आना चाहिए।
 
बेनी ने कहा, हम कलाकार हैं। हम सिर्फ मंच पर गा रहे हैं। हम विजय या अजीत या सलमान खान या प्रभास या कोई एक्शन हीरो नहीं हैं। आपको ये सभी स्टंट करने की ज़रूरत नहीं है। बस एक शो करो। हम सिर्फ अच्छा दिखना चाहते हैं। लाइव के दौरान ड्रोन को कलाकारों के इतने करीब नहीं आना चाहिए।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
हार्ट सर्जरी के बाद इंस्टा पर लाइव आईं सुष्मिता सेन, बताया- 95‍ फिसदी थी ब्लॉकेज