आर्यन खान को नहीं बेल, फिलहाल काटेंगे जेल, 13 अक्टोबर को होगी सुनवाई
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। आर्यन के अलावा इस केस में 7 और आरोपी जेल में बंद हैं। बीते दिनों किला कोर्ट से आर्यन की जमानत याचिका खारिज हो गई थी।
आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8(सी), 20(बी), 27, 28, 29 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एनसीबी मामले में अभी तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
आज फिर आर्यन खान की जमानत याचिका सेशन कोर्ट में दाखिल की गई है। इस पर अब 13 अक्टूबर को सुनवाई होगी। यानी आर्यन को अभी भी राहत नहीं मिली है। अभी आर्यन खान आर्थर रोड जेल में बंद हैं। आर्यन खान की जमानत याचिका याचिका इस आधार पर दाखिल की गई थी कि उसके पास से किसी भी तरह का ड्रग्स बरामद नहीं हुआ था। अब 13 अक्टूबर को दोपहर 2.45 पर मामले की सुनवाई होगी। एनसीबी ने कोर्ट से अपना जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगा है।
बता दें कि बीते शुक्रवार को आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका को मुंबई लोअर कोर्ट ने खारिज कर दिया था। कोर्ट का कहना था कि एनडीपीएस की जिन धाराओं के तहत मामला दर्ज है उन धाराओं में जमानत याचिका पर सुनवाई करने की पावर उनके पास नहीं है।
कोर्ट का ये ऑर्डर आने शाम के 5 बज गए थे। ऐसे में आर्यन समेत तीनों आरोपियों के वकील सेशंन कोर्ट में याचिका दाखिल नहीं कर पाए। शनिवार और रविवार को कोर्ट बंद था ऐसे में आज सोमवार को तीनों आरोपियों के वकील ने कोर्ट में दोबारा जमानत याचिका दाखिल की थी।