• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan remembers dilip kumar on 99th birth anniversary
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (18:20 IST)

दिलीप कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर अमिताभ बच्चन ने लिखा खास पोस्ट, बोले- जब भी फिल्म इंडस्ट्री का इतिहास लिखा जाएगा...

दिलीप कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर अमिताभ बच्चन ने लिखा खास पोस्ट, बोले- जब भी फिल्म इंडस्ट्री का इतिहास लिखा जाएगा... - amitabh bachchan remembers dilip kumar on 99th birth anniversary
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की 11 दिसंबर को 99वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर फैंस उन्हें याद कर रहे हैं औऱ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिलीप साहब का जन्मदिवस मना रहे हैं। 

 
अमिताभ बच्चन ने भी दिलीप कुमार के जन्मदिवस के अवसर पर उनके सम्मान में अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट शेयर किया है। अमिताभ ने इस पोस्ट के साथ दिलीप कुमार की एक अनदेखी तस्वीर भी शेयर की है।
 
अपने ब्लॉग पर अमिताभ ने लिखा, '11 दिसंबर दिलीप कुमार का जन्मदिन...वह 99 साल के होते। जब भी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का इतिहास लिखा जाएगा तो हमेश इसमें 'दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद' लिखा जाएगा। हमारी प्रार्थनाएं और दुआएं।'
 
बता दें कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता सर्वाधिक फिल्म फेयर पुरस्कार प्राप्त करने का कीर्तिमान दिलीप कुमार के नाम दर्ज है। दिलीप कुमार को अपने सिने करियर में आठ बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। फिल्म जगत में दिलीप कुमार के महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए उन्हे साल 1994 मे फिल्म इंडस्ट्री के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया। 
 
इसके अलावा पाकिस्तान सरकार ने दिलीप कुमार को वहां के सर्वोच्च सम्मान 'निशान ए इम्तियाज' से सम्मानित किया। साल 1980 में दिलीप कुमार मुंबई में शेरिफ के पद पर नियुक्त हुए। अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच विशिष्ठ पहचान बनाने वाले दिलीप कुमार 7 जुलाई 2021 को इस दुनिया से अलविदा कह गए।
 
ये भी पढ़ें
इस वजह से 'अतरंगी रे' में छोटी सी भूमिका निभाने के लिए तैयार हुए अक्षय कुमार