Bihar Assembly Election : JDU ने जारी किया चुनावी घोषणा-पत्र, जानिए क्या है इसमें खास
पटना। गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी लोक लुभावन घोषणा-पत्र के बाद दोपहर बाद एनडीए के घटक दल जेडीयू (JDU) ने भी अपना चुनावी घोषणा-पत्र (Election manifesto) जारी कर दिया है। घोषणा-पत्र जारी करते वक्त जेडीयू के कई बड़े नेता मौजूद थे।
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने घोषणा-पत्र जारी करते हुए कहा कि हम बिहार की जनता के सामने 7 निश्चय पेश कर रहे हैं, जिसमें युवा शक्ति बिहार की तरक्की पर खास ध्यान रहेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यही खूबी रही है कि उन्होंने जनता से अब तक जो भी वादे किए हैं, वे पूरे हुए हैं। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि वे रोजगार देने की बात कहकर बिहार की जनता के साथ धोखा कर रहे हैं।
दूसरी तरफ कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि आरजेडी ने जो योजनाएं बनाई हैं, उसमें सरकार को 5 लाख करोड़ रुपए की जरूरत होगी। वे बिहार के लोगों को बरगला रहे हैं। आरजेडी ने यह कभी नहीं बताया कि यह पैसा आएगा कहां से?
जेडीयू के घोषणा-पत्र की 7 खास बातें
1. युवा शक्ति बिहार की प्रगति
2. सशक्त महिला, सक्षम महिला
3. हर खेत में सिंचाई का पानी
4. स्वच्छ गांव, समृद्ध गांव
5. स्वच्छ शहर, विकसित शहर
6. सुलभ संपर्कता
7. सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा