गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Skin को यूं बनाएं हेल्दी, अपनाएं ये 5 टिप्स
Written By

Skin को यूं बनाएं हेल्दी, अपनाएं ये 5 टिप्स

Beauty Care| Skin को यूं बनाएं हेल्दी, अपनाएं ये 5 टिप्स
कई बार व्यस्त जीवनशैली में हम त्वचा की सही देखभाल नहीं कर पाते, और कुछ गलतियों से हमारी त्वचा का रंग भी प्रभावित हो जाता है। अपनाएं ये आसान 5 टिप्स और पाएं हेल्दी स्कीन
 
1 चेहरे का साफ रखना देखभाल की पहली शर्त है। अत: चेहरे को समय-समय पर धोते रहें और धुल, धूप, धुंए और गंदगी से उसे यथासंभव बचाने का प्रयास करें।
 
2 आधे नींबू का काटकर चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें, इससे त्वचा के दाग-धब्बे कम होंगे और त्वचा का रंग भी हल्का होगा। 
 
3 कच्चे दूध में एक रूई के फाहे को भिगोकर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और मसाज करें। इससे त्वचा का गहरापन कम होता है ओर त्वचा साफ होती है।
 
4  रोजाना भरपूर मात्रा में पानी पिएं ताकि अवांछित तत्वों का एकत्रीकरण न हों, और त्वचा की अंदर से सफाई हो सके। इससे त्वचा विक्रतियों से सुरक्षित रहेगी।
 
5 अपनी डाइट में दही, फल, हरी सब्जियां, सूप, उबली चीजें आदि शामिल करें और ऑई एवं जंक फूड से दूरी बनाएं। आपकी डाइट और डाइजेशन का असर त्वचा पर पड़ता है।