मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. hair pack in hindi
Written By

Hair Care : इस हेयर पैक को अपनाएं, बालों की समस्या से निजात पाएं

Hair Care : इस हेयर पैक को अपनाएं, बालों की समस्या से निजात पाएं - hair pack in hindi
बालों की क्वालिटी को बनाए रखना और बालों का बढ़ना बरकरार रखना आसान नहीं है। अगर बालों की ग्रोथ सही हो, तब भी कई समस्याएं आपके बालों को खराब कर हेयर फॉल का कारण बन जाती हैं। लेकिन इस हेयर पैक से आपकी सारी समस्याएं दूर हो सकती हैं।

जानिए विधि - 
 
सबसे पहले नारियल को निकालकर धो लें। और छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए
 
अब इसका गाढ़ा मिक्सचर तैयार कर लीजिए।
 
अब इसमें वर्जिन ऑलिव ऑइल, शहद और एलोवेरा जैल मिक्स करें
 
अब मलमल के कपड़े में डालकर निचोड़ें और दूध को अलग करें
 
अब इसमें नींबू निचोड़कर 1 रात के लिए फ्रिज में रख दें
 
इसमें जमी मोटी परत को निकालकर मैश कर लें और पेस्ट तैयार करें
 
अब इसे मिक्स कर बालों में लगाएं और 2 घंटे के बाद शैंपू से धो लें
 
फायदे
 
बालों का रूखापन दूर करने
बालों की ग्रोथ अच्छी करने
बालों में नैचुरल शाइन लाने
नरिशमेंट और कंडिशनिंग के लिए
स्प्लिट एंड कम करने 
बालों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए यह पैक बेहद फायदेमंद है।
ये भी पढ़ें
7 फरवरी से शुरू हो रहा है वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन, जानें Rose Day पर उपहार में दें कौन-सा गुलाब