मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. benefits of glycerine in summer
Written By

Skin Care Tips: गर्मी में सन से प्रोटेक्ट करता ग्लीसरीन, जानिए और भी फायदे

Skin Care Tips: गर्मी में सन से प्रोटेक्ट करता ग्लीसरीन, जानिए और भी फायदे - benefits of glycerine in summer
beauty care tips 
 
 ईशु शर्मा 
 
गर्मियों का मौसम आते ही हमारी सबसे बड़ी समस्या टैनिंग की होती है, क्योंकि गर्मियों में सूरज की रोशनी काफी तेज़ होने के कारण हमारी त्वचा आसानी से टेन हो जाती है। पर क्या आपको पता है कि ग्लीसरीन के इस्तेमाल से आप टैनिंग की समस्या से बच सकते हैं? 
 
जी हां, ग्लीसरीन सिर्फ सर्दियों में नहीं बल्कि गर्मियों में भी हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होती है।तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप ग्लीसरीन से अपनी त्वचा को सन से प्रोटेक्ट कर सकते हैं........
 
कैसे करें ग्लीसरीन से टैनिंग को दूर : 
 
अपनी त्वचा से टैनिंग को दूर करने के लिए आप ग्लीसरीन में गुलाब जल मिलाकर अपने चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाएं और फिर अपना चेहरा धो लें। आप चाहें तो इसे रात में लगाकर भी सो सकते हैं।

अगर आपको पिंपल की समस्या है तो आप ग्लीसरीन में कुछ बूंद नींबू का रस भी डाल सकते हैं। ग्लीसरीन आपकी त्वचा को हाइड्रेट करती है और आपके डैमेज स्किन सेल (damage skin cells) को रिपेयर (repair) भी करती है जिससे टैनिंग की समस्या राहत मिलती है। 
 
क्या है ग्लीसरीन के फायदें : 
 
1. ग्लीसरीन आपके चेहरे से झुर्रियों की समस्या कम करती है।
 
2. ग्लीसरीन आपको सूरज की किरणों से सुरक्षित रखती है जिससे आपकी स्किन डैमेज (skin damage) नहीं होती।
 
3. अगर आप रोज़ रात ग्लीसरीन लगाकर सोते हैं तो आपकी त्वचा कोमल और बेदाग़ हो सकती है।
 
4. ग्लीसरीन क्लींजर का काम भी करती है, जिससे आपकी त्वचा में पिंपल की समस्या नहीं होती।
 
5. अगर आपको ग्लीसरीन लगाने के बाद गर्म महसूस होता है, तो आपको ग्लीसरीन का प्रयोग सिर्फ रात में करना चाहिए।

ये भी पढ़ें
क्यों मनाया जाता है April Fool Day? जानिए 5 रोचक तथ्य