• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Korean Skin Care Product
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 मार्च 2023 (17:53 IST)

क्या है Sheet Mask? इस्तेमाल करने से पहले जान ले ये 10 बातें

क्या है Sheet Mask? इस्तेमाल करने से पहले जान ले ये 10 बातें - Korean Skin Care Product
- ईशु शर्मा
 
स्किन केयर के इस बढ़ते दौर में लोग कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट प्रयोग कर हैं, साथ ही इंटरनेट की मदद से लोग अपनी त्वचा और त्वचा के अनुसार प्रोडक्ट को बेहतर तरीके से समझ रहे हैं। बाजार में कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट (skincare product) मौजूद हैं और उनमें से एक है शीट मास्क (sheet mask)। इसकी लोकप्रियता सोशल मीडिया एवं कोरियन ड्रामा के ज़रिए काफी तेज़ी से बढ़ रही है। चलिए जानते हैं कि शीट मास्क का अविष्कार कैसे हुआ और कैसे करते हैं इसका प्रयोग-
 
कैसे हुआ शीट मास्क का आविष्कार | How was the sheet mask invented?
 
दरअसल शीट मास्क को कोरियन स्किन केयर प्रोडक्ट (Korean skincare product) में शामिल किया जाता है क्योंकि दक्षिण कोरिया की कई बड़ी कंपनी शीट मास्क का उत्पादन करती है, लेकिन शीट मास्क की शुरुआत जापान से हुई थी। Geishas जोकि प्राचीन जापानी कलाकार महिलाएं होती थीं वे सिल्क के कपड़े को फूलों के पानी में भिगोकर रखती थीं और उसके बाद अपने चेहरे पर प्रयोग करती थीं।
शीट मास्क इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान-
 
1. शीट मास्क का इतेमाल करने से पहले हमेशा अपना चेहरा फेस वॉश (face wash) या किसी भी प्रकार के क्लेंसेर (cleanser) से साफ़ कर लें।
 
2. शीट मास्क लगाने से पहले टोनर का इस्तेमाल करें जिसके कारण आपके चेहरा का pH लेवल संतुलित रहेगा।
 
3. जब भी आप शीट मास्क का पैकेट खोलेंगे तो आपको एक पेपर की तरह मास्क सीरम (serum) में डूबता हुआ मिलेगा और पैकेट में भी अच्छी मात्रा में सीरम मौजूद होगा। 
 
4. बचे हुए सीरम को फेंके नहीं, उसको शीट मास्क के ऊपर लगा लें और अपनी गर्दन पर भी इसको लगाकर मसाज कर लें।
 
5. शीट मास्क को 15-20 मिनट तक लगाकर रखें और मास्क हटाने के बाद अपने चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करें ताकि आपके चेहरे पर सीरम अच्छे से अब्सॉर्ब हो जाए।
 
6. शीट मास्क लगाने के बाद आपको मुंह धोने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि सीरम आपके चेहरे को विटामिन व मिनरल जैसे पोषक तत्व प्रदान करता है।
 
7. शीट मास्क हटाने के बाद आप अपना नार्मल स्किन केयर रूटीन (skincare routine) कर सकते हैं।
 
8. शीट मास्क को रातभर लगाकर न सोएं। इससे आपके पोर्स (pores) बंद हो सकते हैं और आपकी त्वचा को सही मात्रा में ऑक्सीजन भी नहीं मिलेगी। ऐसा करने से आपके चेहरे पर पिम्पल की समस्या भी हो सकती।
 
9. बाजार में कई तरह के शीट मास्क आते हैं पर आप अपनी त्वचा के अनुसार और त्वचा की समस्या के अनुसार ही शीट मास्क खरीदें।
 
10. ऑनलाइन शॉपिंग में सस्ते दाम में कई शीट मास्क पैक आते हैं पर आप सस्ते दामों के पीछे न भागें व अच्छे ब्रांड का शीट मास्क इस्तेमाल करें।