शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राम मंदिर अयोध्या
  4. people getting Crazy for Ayodhya
Last Updated : शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 (16:20 IST)

अयोध्‍या के लिए दीवानगी, कोई स्केट्स, कोई साइकल तो कोई पैदल ही पहुंच रहे राम लला के द्वार

Ram Mandir
Ram mandir temple: अयोध्‍या में राम मंदिर के निर्माण और राम लला की प्राण प्रतिष्‍ठा को लेकर पूरे देश में दिवानगी सिर चढ़कर बोल रही है। आलम यह है कि हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी भक्‍त अयोध्‍या पहुंच रहे हैं। दिलचस्‍प है कि लोग 22 जनवरी को यहां नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए स्केटिंग कर के, साइकिल चलाकर या फिर पैदल ही लंबी दूरी तय कर यहां आ रहे हैं।

लोग भगवान के प्रति अपनी भक्‍ति को तरह तरह से दर्शा रहे हैं। अयोध्‍या पहुंचने को लेकर और राम मंदिर के निर्माण को लेकर लोग जमकर उत्‍साह में हैं। वे इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनना चाहते हैं और प्रेम तथा एकता का संदेश देना चाहते हैं।

साइकिल पर 600 किमी यात्रा : बिहार के मधेपुरा जिले के रहने वाले नीतीश कुमार साइकिल पर 600 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर अयोध्या पहुंचे हैं।

कुमार (21) ने मीडिया को बताया कि कि बिहार से अयोध्या तक 615 किलोमीटर की दूरी तय करने में मुझे सात दिन लगे। मैं आज पहुंचा हूं। मैं अपनी साइकिल पर एक स्लीपिंग बैग और कुछ जरूरी चीजें अपने साथ लेकर निकला था ताकि रास्ते में कुछ देर आराम कर सकूं। जब उच्चतम न्यायालय का इस मामले में फैसला आया तो मैंने साइकिल से यहां पहुंचने की निश्चय किया था। उस वक्त मैं स्कूल में पढ़ता था।

कुमार ने अपनी साइकिल को चार झंडों से सजाया है जिसमें एक तिरंगा और तीन भगवा झंडे हैं जिन पर चित्र और 'जय श्री राम' लिखा है।

स्केटिंग कर पहुंच रही अयोध्या : गिनीज बुक में 'सर्वाधिक लंबे समय तक नृत्य मैराथन' (124 घंटे) का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली सोनी चौरसिया आमंत्रित लोगों में से है और वह वाराणसी से स्केटिंग करती हुई अयोध्या जा रही हैं। सोनी चौरसिया ने मीडिया को बताया कि वे 17 जनवरी को वाराणसी से रवाना हुई और 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे। उन्‍होंने कहा कि मैंने पहले भी इतनी स्केटिंग की है, लेकिन अभी का मौसम एक चुनौती है। पूरी यात्रा 228 किलोमीटर है। मेरे साथ मेरे कोच और चिकित्सक भी हैं जो मेरे पीछे मोटरसाइकिल पर चल रहे हैं।

स्केट्स पर अयोध्या की यात्रा : राजस्थान के कोटपुतली से 16 जनवरी को स्केट्स पर अयोध्या के लिए निकले महज 10 वर्षीय हिमांशु सोनी 704 किलोमीटर की दूरी तय करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। सोनी ने कहा कि मेरा परिवार भगवान राम में आस्था रखता है। इस समय माहौल दिवाली से कम नहीं है। मैं प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दिन अयोध्या में रहना चाहता था और अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के साथ वहां स्केट्स के जरिये पहुंचने से बेहतर तरीका क्या हो सकता है।

शबनम शेख के राम : हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश फैलाने के उद्देश्य से शबनम शेख मुंबई से अयोध्या तक पैदल यात्रा कर रही हैं। शबनम ने कहा कि यह यात्रा 1,400 किलोमीटर से अधिक की है। मैं प्रतिदिन लगभग 60 किलोमीटर चलती हूं और कई बार कुछ समय के लिए रुकती हूं। एक लड़की होने के नाते यात्रा के दौरान रुकने के लिए सुरक्षित स्थान की तलाश करना थोड़ा चिंताजनक है लेकिन मैं जहां भी जा रही हूं लोग मेरा स्वागत करते हैं।

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का पहला चरण पूरा होने वाला है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी 22 जनवरी यहां भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे। उच्चतम न्यायालय ने 2019 में इस मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाया था जिसमें एक सदी से भी अधिक पुराने मंदिर-मस्जिद विवाद का निपटारा हुआ।
(भाषा)/ Edited By : Navin Rangiyal