जनता की पसंदीदा सस्ती कार फिर करेगी वापसी, ये होंगे फीचर्स
भारत में सस्ती और छोटी कारों की बात करें तो हुंडई इसमें कड़ी टक्कर देती नजर आती है। हुंडई सेंट्रो ने भी भारतीय कार बाजार में खासी प्रतियोगिता की है। सेंट्रो बेस्ट सेलिंग मॉडलों में से एक रही है। 2018 में सेंट्रो का नया अवतार देखने को मिलेगा। सोशल मीडिया पर इस कार के नए अवतार के कई फोटो वायरल हो रहे हैं, लेकिन असली सेंट्रो पर से तो दिल्ली में होने वाले ऑटो एक्सपो में ही पर्दा उठेगा।
हुंडई 2018 में इसे फिर से भारतीय सड़कों पर उतारेगी। मांग में आ रही कमी को देखते हुए सेंट्रो को 2014 में बंद कर दिया गया था। कंपनी ने अपनी हैचबैक कार Eon और Elite i20 की पकड़ मजबूत होने के बाद सेंट्रो को बंद कर दिया था, लेकिन हुंडई इसे फिर से उतारने की तैयारी कर रही है।
इसे आई-10 से रिप्लेस किया जा सकता है। खबरों के मुताबिक सेंट्रो में 1 लीटर का पावरफुल इंजन दिया जाएगा। कार अपनी टॉल बॉय लुक को बनाए रखेगी, लेकिन अपना बॉक्सी लुक खो देगी। इन सबके अलावा सेट्रो का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AMT) वर्जन उतारा जाएगा।
कीमत की बात करें तो हुंडई अपनी सेंट्रो कार को 3.5 लाख से 5 लाख रुपए के आस-पास भारतीय बाजार में उतार सकती है। सेंट्रो कार के लुक्स में भी परिवर्तन कर सकती है। नई सेंट्रो में रियर और फ्रंट दोनों लेवल पर बदवाल किया गया है जिससे वह नई जेनरेशन को आकर्षित कर सके। यही नहीं, कार में कई एडवांस फीचर दिए जाने की भी उम्मीद है। हुंडई कार की कुछ तस्वीरें सामने आई है। यह तस्वीरें सेंट्रो 2018 की बताई जा रही है। फोटो को देखकर कार के स्पोर्टी लुक और स्टाइल का अंदाजा लगाया जा सकता है। (Photo Source: Twitter)