धमाकेदार बाइक बीएमडब्ल्यू जी310आर, जानिए फीचर्स
भारतीय बाजार का रुझान प्रीमियम बाइक्स की ओर तेजी से बढ़ता देख अब जर्मन वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू भी भारतीय ग्राहकों को लुभाने की जद्दोजहद में लग चुकी है। इसी कड़ी में बीएमडब्ल्यू अपनी नई रोडस्टर बाइक जी310आर भारत में उतारने जा रही है।
बीएमडब्ल्यू जी310आर रोडस्टर बाइक साल 2016 में हुए नई दिल्ली ऑटो एक्सपो में भी प्रदर्शित की जा चुकी है, फरवरी में होने वाले दिल्ली ऑटो एक्सपो 2018 में यह बाइक लांच की जा सकती है। जर्मनी में बनी इस बाइक का उत्पादन एवं वितरण होसूर स्थित टीवीएस के कारखाने से किए जाने की संभावना है, इसके लिए बीएमडब्ल्यू और टीवीएस के बीच करार किए जाने की बात सामने आ रही है।
बीएमडब्ल्यू की यह रोडस्टर भारतीय बाजार में महिंद्रा मोजो, केटीएम ड्यूक 390 एवं बजाज डोमिनर 400 जैसी बाइक से मुकाबला करती नजर आएगी। डिजाइन की बात करें तो इस बाइक में डेल्टा हेडलैम्प्स और बड़ा भारी नजर आने वाला फ्यूल टैंक मुख्य आकर्षण है। इसमें पूर्णतः डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एवं बेहद खूबसूरत नजर आने वाला शार्प टेलएंड दिया गया है।
मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल इस बाइक के सफर को और भी आरामदायक बना देता है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें एबीएस टेक्नोलॉजी सहित डुअल डिस्क ब्रेक मौजूद हैं। बीएमडब्ल्यू जी310आर में 313 सीसी सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, फोर स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 9500 आरपीएम में 34 हॉर्स पावर की अधिकतम ताकत और 7500 आरपीएम में 28 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क पैदा कर सकता है। यह रोडस्टर अधिकतम 150-160 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 2-2.75 लाख रूपए के आसपास रहने की संभावना है।