• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. Budh asta rashifal fal
Written By WD Feature Desk
Last Updated : सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (12:30 IST)

Budh asta 2024: बुध अस्त, इन राशियों के जातकों के लिए आने वाली है मुसीबत, कर लें ये उपाय

Budh asta 2024: बुध अस्त के कारण इन 3 राशियों को रहना होगा संभलकर

Budh asta
Budh asta 2024: बुध 14 सितंबर 2024 की दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर सिंह राशि में अस्त हो गए हैं। अस्त ग्रह की शक्ति और प्रभाव धरती पर नगण्य हो जाता है। ऐसे में यदि किसी राशि पर क्रूर ग्रहों की दृष्टि या गोचर हो तो वह ज्यादा प्रभावशाली हो जाते हैं। बुध के अस्त होने से वैसे तो सभी राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा परंतु 3 राशियों पर इसका असर ज्यादा होगा।ALSO READ: बुध का सिंह राशि में गोचर: 2 राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव
 
1. मिथुन राशि: आपकी राशि के पहले और चौथे भाव के स्वामी बुध का तीसरे भाव में अस्त होने के परिणाम स्वरूप आपकी सुख-सुविधाओं में कमी आ सकती है। इस अवधि में आपका समय और पैसा दोनों ही व्यर्थ बर्बाद होने की संभावना है। करियर में सफलता में रुकावट और नौकरी में बदलाव की संभावना है। कारोबारी है तो आर्थिक नुकसान हो सकता है। लेन देने में सावधानी रखें। यात्रा से नुकसान होना। जीवनसाथी के साथ संबंधों में सतर्कता रखें। वाणी से किसी को दुख न पहुंचाएं। पाचन का ध्यान रखें।
 
2. कर्क राशि: आपकी राशि के तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी बुध का दूसरे भाव में अस्त होना शुभ नहीं माना जा रहा है। धन हानि होने की संभावना है और साथ ही, सुख-सुविधाओं में कमी आ सकती है। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा व्यर्थ का विवाद होगा। करियर में सफलता मिलने में देरी होगी। नौकरी में वेतनवृद्धि और पदोन्नति में रुकावट आएगी। कारोबारी हैं तो लेन देन में सावधानी रखें। प्रॉफिट और लॉस दोनों का ही सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी के साथ विश्‍वास को कायम रखने में नाकाम रह सकते हैं। गले का दर्द हो सकता है।
 
3. कन्या राशि: आपकी राशि के पहले और दसवें भाव के स्वामी बुध का बारहवें भाव में अस्त होना आपके करियर में रुकावटें पैदा करेगा। नौकरी बदलने का विचार बार-बार आएगा क्योंकि वरिष्ठों का व्यवहार आपके प्रति बदला हुआ रहेगा। आप पर काम का दबाव रहेगा। कारोबारी हैं तो प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है, जिससे उनको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। लापरवाही के कारण आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। सेहत का ध्यान रखें।ALSO READ: Budh Gochar : बुध का सिंह राशि में गोचर, 3 राशियों के अटके कार्य होंगे पूर्ण
 
4. मकर राशि: आपकी राशि के छठे और नौवें भाव के स्वामी बुध का आठवें भाव में अस्त होना अचानक से कई तरह की चुनौतियों को जन्म देगा। कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलने की संभावना रहेगी। इससे मानसिक तनाव होगा। नौकरी में तनाव का सामना करना पड़ सकता है। कारोबारी हैं तो इस दौरान आपके लिए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करना मुश्किल होगा। फालतू के खर्चे बढ़ जाएंगे।ALSO READ: Surya gochar 2024 : शनि की सूर्य पर शुभ दृष्टि से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

बुध के दुष्प्रभाव से बचने के उपाय:
1. माता दुर्गा और गणेशजी की पूजा करें।
2. प्रतिदिन 108 बार ॐ बुं बुधाय नमः मंत्र का जाप करें।
3. गरीब कन्याओं को नाश्ता या भोजन कराएं।
4. हरी वस्तुओं का दान करें। 
5. माता को हरी चुनर अर्पित करें।
ये भी पढ़ें
Ganesh utsav 2024: गणेश उत्सव पर भगवान गणपति को 10वें दिन कौन सा भोग लगाएं, प्रसाद चढ़ाएं