Dattatreya Mantra : भगवान दत्तात्रेय के 3 मंत्र, देते हैं शुभ फल तुरंत
तीनों ईश्वरीय शक्तियों से समाहित भगवान दत्तात्रेय सर्वव्यापी हैं। उनकी उपासना से मनुष्य को बुद्धि, ज्ञान और बल की प्राप्ति होती है। शत्रु बाधा दूर करने में भी उनके मंत्र कारगर है।
दत्त भगवान अपने भक्तों पर आने वाले संकटों को तुरंत दूर करते हैं। अत: गुरुवार, पूर्णिमा अथवा दत्तात्रेय जयंती के दिन निम्न मंत्रों का उच्चारण करने से तथा विशेषकर स्फटिक की माला से प्रतिदिन 108 बार मंत्र जाप करने से मनुष्य के समस्त कष्ट जल्दी ही दूर हो जाते हैं।
यहां पाठकों के लिए प्रस्तुत है भगवान दत्तात्रेय के चमत्कारिक एवं तुरंत फल देने वाले खास मंत्र :
* दत्तात्रेय का महामंत्र - 'दिगंबरा-दिगंबरा श्रीपाद वल्लभ दिगंबरा'
* तांत्रोक्त दत्तात्रेय मंत्र - 'ॐ द्रां दत्तात्रेयाय नम:'
* दत्त गायत्री मंत्र - 'ॐ दिगंबराय विद्महे योगीश्रारय् धीमही तन्नो दत: प्रचोदयात'
ये वो मंत्र हैं, जिनका निरंतर जाप करने से मनुष्य के जीवन के सिर्फ कष्ट ही दूर नहीं होते, बल्कि अगर आप पितृ दोष के कारण परेशान है तो उनका भी समाधान तुरंत हो जाता है और पितृ देव की कृपा प्राप्त होने लगती है तथा जीवन सुखमय हो जाता है।