गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Astrological calculation for Gujarat Election 2017
Written By

गुजरात चुनाव : क्या कह रहे हैं सितारे, किन ग्रहों की छांव में आ रहे हैं परिणाम

गुजरात चुनाव : क्या कह रहे हैं सितारे, किन ग्रहों की छांव में आ रहे हैं परिणाम - Astrological calculation for Gujarat Election 2017
आज 18 दिसंबर 2017 को गुजरात चुनाव के परिणाम आ रहे हैं। आइए जानें क्या कह रहे हैं इस वक्त के सितारे, ग्रह और नक्षत्रों की चाल कैसी चल रही है इस समय.... 
 
ज्योतिषीय गणना के अनुसार मूल नक्षत्र केतु के नक्षत्र में चुनाव परिणाम घोषित हो रहे हैं। गोचर में गुरु शुक्र की राशि में, शनि गुरु की राशि में अस्त रूप में चलायमान है। ग्रह स्थिति के अनुसार चुनावों में भाजपा ही बाजी मारती हुई दिखाई दे रही है।

श्री नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी दोनों ही अपना-अपना पूरा जोर इन चुनावों पर लगा चुके हैं। नरेन्द्र मोदी की विरूद्ध राहुल गांधी के पास नोटबंदी, जीएसटी, पाटीदार आरक्षण जैसे प्रभावी मुद्दे रहे, वहीं श्री नरेन्द्र मोदी 60 वर्षों के घोटालों के इतिहास को कांग्रेस के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे है। 
 
आज और अभी के सितारे कह रहे हैं श्री नरेन्द्र मोदी को इन चुनावों में कूटनीतिक दृष्टि से जरूर सफलता मिलेगी। हालाकि जनाधार व लोकप्रियता कमी आ रही है।  जितना समर्थन इन्हे पूर्व में मिला है, उसमें कुछ कमी जरूर आएगी। इस समय चंद्रमा की महादशा में शुक्र का अंतर चल रहा है। शुक्र सप्तमेश व द्वादशेश है, अतः प्रजा में मोहभंग की स्थिति दिख रही है।

चन्द्रमा श्री नरेन्द्र मोदी की कुंडली में नीच राशि का हैं, और अभी नीचभंग राजयोग के प्रभाव में आ रहे हैं। यह महादशा इनके लिए सफलता की है। वर्तमान सितारों का इशारा है कि सत्ता की महारानी का झुकाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ हैं। कांटे की टक्कर के बीच भी भाजपा गढ़ जीत लेगी.... 
ये भी पढ़ें
कलियुग में लाभदायी हैं हनुमानजी के ये 4 उपाय