गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नायिका
  3. आलेख
  4. Irritating Habit Of You
Written By WD

आपकी इन 10 आदतों से चिढ़ सकते हैं लोग

आपकी इन 10 आदतों से चिढ़ सकते हैं लोग - Irritating Habit Of You
हर इंसान की अपनी कुछ खूबियां होती हैं तो कुछ कमजोरियां भी। कई बार आप इन कमजोरियों को खुद नहीं समझ पाते लेकिन आपके आसपास के लोग आपकी इन्हीं आदतों से चिढ़ हो जाती है। जानिए ऐसी ही कुछ बातें जिनसे चिढ़ सकते हैं लोग - 

1 सवाल पूछना - अगर आपको बात-बात पर सवाल पूछने या किसी की निजता में हस्तक्षेप करने की आदत है, तो इसे सुधार लीजिए, क्योंकि आपकी यह आदत सामने वाले को चिढ़ा सकती है। इसके बजाए चुपचाप आकलन करना बेहतर होगा।
2 अगर आप फेसबुक या किसी अन्य सोशल मीडिया साइट पर बेतुके फोटो डालने के शौकीन हैं और हर दिन आप इस तरह की तस्वीरें दोस्तों के साथ शेयर करते हैं, तो यकीन मानिए आपके दोस्तों को आपकी इस तरह की आदत से चिढ़ होती है।
3 यदि आप किसी कार्य को व्यवस्थित रूप से नहीं करते और आपको नियम विरूद्ध या बेतरतीब काम करने की आदत है तो आपकी इस आदत से कोई भी चिढ़ सकता है। इससे बचने के लिए व्यवस्थ‍ित काम करने की आदत डालें।

4 अत्यधिक बोलना, बिना सोचे समझे बोलना या फिर बिल्कुल भी न बोलना, ये कुछ ऐसी आदतें हैं जो आपके आसपास के लोगों में चिढ़ पैदा करती है। इसके लिए जरूरी है कि परिस्थियों के अनुसार सोच-समझकर बोला जाए।

5 झूठ बोलने की आदत भी आपको लोगों से दूर कर सकती है। आपकी इस आदत से लोग चिढ़ जाएंगे और आपके द्वारा कही गई किसी भी बात को सच नहीं मानेंगे।
6 अगर आप खाना खाते या चबाते समय आवाज करते हैं या फिर प्लेट से नीचे खाना गिराते हैं, तो यह चिढ़ाने वाली बात हो सकती है। इसलिए टेबल मेनर्स के बारे में आपको पता होना चाहिए।
7 अगर आप बहुत घमंडी हैं, दूसरों को तुच्छ समझते हैं, खुद के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, या फिर गुस्सैल हैं या फिर चतुर हैं तो भले ही आपको इस बात का अंदेशा न हो लेकिन जब लोग आपकी इन बातों को जानते हैं तो वे आपसे चिढ़ महसूस करते हैं।

8 अगर आप साफ-सुफाई का पालन नहीं करते और बात करते वक्त आपके मुंह से दुर्गंध आती है, तो आपसे कोई बात करना पसंद नहीं करेगा और लोगोंं को आपसे चिढ़ हो जाएगी।



9 अगर आप किसी के साथ गलत बर्ताव करते हैं या फिर बार-बार मानसिक दबाव बनाना आपकी आदत में शुमार है, तो बेशक आपसे चिढ़ होना किसी के लिए भी आम बात होगी।
10 कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो किसी भी परिस्थि‍ति में अपनी गलती कभी नहीं मानते। इस तरह के लोग बहाने बनाने में भी सबसे आगे होते हैं लेकिन इनकी यह आदत लोगोंं के पकड़ में आ ही जाती है और चिढ़ का कारण बनती है।   
ये भी पढ़ें
सुनने की फुर्सत हो तो आवाज है पत्थरों में