गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. social media claims 5g is spreading coronavirus, fact check
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (13:08 IST)

क्या 5G के कारण फैल रहा कोरोना वायरस... जानिए सच...

क्या 5G के कारण फैल रहा कोरोना वायरस... जानिए सच... - social media claims 5g is spreading coronavirus, fact check
कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है। इस बीच पूरी दुनिया में एक खबर तेजी से फैल रही है। दावा है कि 5जी नेटवर्क की वजह से कोरोना बीमारी फैल रही है। इस खबर के फैलने के बाद यूके में लोगों ने 5जी मोबाइल टावर्स में आग लगानी शुरू कर दी। पिछले कुछ दिनों में ही ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
 
क्या है वायरल-
 
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि COVID-19 का कारण 5G है और वुहान में यह महामारी इसलिए फैली क्योंकि वहां हाल ही में 5जी नेटवर्क की शुरुआत की गई थी। जिन अन्य इलाकों में 5जी शुरू हुआ है वहां भी इस महामारी का प्रकोप फैल रहा है। 
 
अमेरिकी गायिका केरी हिलसन का भी मानना है कि कोरोना जैसी महामारियों के लिए 5जी तकनीक जिम्मेदार है। पिछले महीने उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 वायरस 5जी तकनीक से उत्पन्न अत्यधिक तीव्र रेडिएशन के कारण फैला है।
 
क्या है सच-
 
यूके सरकार के डिजिटल, कल्चर, मीडिया व स्पोर्ट्स विभाग ने ट्वीट कर इस बात का खंडन किया है। विभाग ने कहा, 'कोरोना वायरस के फैलने और 5जी टेक्नोलॉजी के बीच किसी तरह के संबंध का कोई सबूत नहीं मिला है।'


 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल खबर कोरी अफवाह है। 5जी नेटवर्क के कारण कोरोना वायरस नहीं फैल रहा है।

ये भी पढ़ें
गुजरात में कोरोना वायरस के 19 नए मामले, असम में तबलीगी सहित 26 संक्रमित