रोज डे क्यों है इतना खास
- मोनिका पाण्डेय
फ़रवरी महीने में आने वाले वैलेंटाइन वीक का सभी कपल को बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार रहता है। वो इस वीक को यादगार बनाने के लिए एक हफ्ते तक अपने पार्टनर के साथ अलग-अलग दिन को साथ मिलकर सेलिब्रेट करते हैं। जिससे उनका प्यार लंबे समय तक बना रहे। यह हफ्ता 7 फ़रवरी रोज डे से शुरू होता है और 14 फ़रवरी वैलेंटाइन डे तक चलता है। बहुत सारे कपल ऐसे भी होते है जो अपने प्यार का इज़हार करने के लिए फ़रवरी के इस कलरफूल वीक का इंतज़ार लंबे समय से करते हैं। इसलिए इस महीने को इश्क का महीना भी कहा जाता है। क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि जब भी फूल अपने पार्टनर को देने की बारी आती है तो हम रोज का फ्लावर ही क्यों चुनते हैं। आइये जानते हैं इस आर्टिकल में।
रिश्ते को बेहतर बनाता है रोज : गुलाब का फूल आपके रिश्ते को बेहतर बनाता है इसकी खुशबू आपके रिश्ते में एक नयी जान ला देती है और आपका रिश्ता लंबे समय तक बना रहता है। ऐसे में जब भी आपका पार्टनर आपसे गुस्सा हो ुया आप दोनों के रिश्ते में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है तो आप अपने पार्टनर को रोज का फ्लावर दें। इससे आपके रिश्ते में एक नई खुशबू आएगी।
प्यार का प्रतीक माना जाता है गुलाब : गुलाब के फूल को प्यार का प्रतीक माना जाता है। यही कारण है कि जब भी फूल अपने प्यार को देने की बारी आती है हम गुलाब का फूल ही चूज करते हैं। आमतौर पर लाल रंग के गुलाब के लव का सिंबल माना जाता है। इसलिए हम किसी और फूल को देने के बजाय गुलाब का फूल देना पसंद करते हैं।
आख़िर रोज का फ्लावर ही क्यों : कहा जाता है कि महारानी विक्टोरिया अपने प्यार का इजहार गुलाब का फूल देकर की थी और नूरजहां को खुश करने के लिए उनके पति उनके लिए गुलाब का फूल भेजा करते थे। अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं तो गुलाब का फूल देकर कर सकते हैं अपने प्यार का इजहार।
स्पेशल होने का एहसास दिलाता है रोज : कभी भी आपने किसी भी व्यक्ति को नार्मल रिश्ते में रोज का फ्लावर गिफ्ट करते हुए नहीं देखा होगा जब तक की वह रिश्ता ज्यादा खास न हो। हम अपने किसी करीबी को ही गुलाब का फूल देना पसंद करते हैं। ऐसे में आप किसी को स्पेशल महसूस कराने के लिए उन्हें गुलाब का फूल दे सकते हैं।