• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Shiva temple servant beaten to death
Written By Author हिमा अग्रवाल
Last Updated : बुधवार, 15 जुलाई 2020 (10:30 IST)

शिव मंदिर सेवक की पीट-पीटकर हत्या, विश्व हिन्दू परिषद का हंगामा

शिव मंदिर सेवक की पीट-पीटकर हत्या, विश्व हिन्दू परिषद का हंगामा - Shiva temple servant beaten to death
मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्र स्थित शिव मंदिर सेवादार की गैर समुदाय के युवकों ने पिटाई कर दी थी। सेवादार को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोप है कि एक गांव के मुस्लिम युवकों ने सेवादार को गले में भगवा पटका डाले देखा और अभद्र टिप्पणी कर दी।
 
मंदिर की देखभाल करने वाले इस साधु ने विरोध किया तो उसकी कुछ युवकों ने पिटाई लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने साधु को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला दो संप्रदायों से जुड़ा होने के पुलिस फूंक-फूंककर कदम रख रही है।
मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के अब्दुल्लापुर में एक शिव मंदिर है। उस मंदिर के सेवक कांति प्रसाद थे। कांति पर मंदिर के सेवक और पूजा की जिम्मेदारी थी, साथ ही उन्होंने अपनी छोटी-सी एक दुकान खोल रखी है। बीते सोमवार को ग्लोबल सिटी बाग के पास गांव के ही अनस ने गले में भगवा पटका डालने को लेकर टिप्पणी की जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई।
 
अनस के पक्ष ने मारपीट करते हुए कांति प्रसाद को घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान कल मंगलवार को मंदिर सेवक कांति की मौत हो गई। पीड़ित पक्ष की तरफ से मारपीट के मामले में एक युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। सेवक की मौत के बाद आनन-फानन में पुलिस ने मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार अनस को गिरफ्तार कर लिया है। 
 
बुधवार सुबह जैसे ही गांव में कांति प्रसाद का शव पहुंचा, तो लोग इकट्ठा हो गए। विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने पहुंचकर हंगामा किया और सड़क पर बैठ गए। वे पीड़ित पक्ष को 25 लाख रुपए के मुआवजे की मांग कर रहे हैं।वहीं मृतक मंदिर सेवक के बेटे का कहना है कि आरोपी उनके पिता को परेशान करते थे। कभी उनकी वेशभूषा या गले में डाले भगवा अंगोछे को लेकर कुछ-कुछ बोलते तो कभी मंदिर से लाउडस्पीकर हटवाने या मंदिर बंद करवाने की धमकी देते रहते। विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ताओं ने तत्काल प्रभाव से भावनपुर थानाध्यक्ष को हटाने की मांग की है।
 
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस तैनात कर दी है। मुख्य आरोपी अनस को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़ित परिवार को सरकार से मुआवजा दिलाने के लिए कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें
सचिन पायलट का बड़ा बयान, मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा हूं