• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Severe cold in Uttar Pradesh
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 दिसंबर 2019 (08:17 IST)

Weather Updates: गलनभरी ठंड से ठिठुरा पूरा उत्तरप्रदेश, घना कोहरा छाया

Weather Updates: गलनभरी ठंड से ठिठुरा पूरा उत्तरप्रदेश, घना कोहरा छाया - Severe cold in Uttar Pradesh
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लगभग सभी इलाके इस वक्त हाड़ कंपा देने वाली सर्दी की चपेट में हैं और इससे हाल-फिलहाल कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
 
पछुआ हवा के कारण गलन बढ़ने और खिली धूप न निकलने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ज्यादा फर्क पैदा नहीं हो रहा है। इस वजह से दिन में भी लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है।
आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर इलाके इस वक्त जबर्दस्त शीतलहर की चपेट में हैं। कुछ स्थानों पर तो भयंकर शीतलहर का प्रकोप जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक इलाके सुबह और रात में घने कोहरे से घिरे रहे।
 
इस दौरान प्रदेश के बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, आगरा और मुरादाबाद मंडलों में दिन के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई। वहीं झांसी, वाराणसी, फैजाबाद, कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, बरेली, मुरादाबाद, आगरा तथा मेरठ मंडलों में रात का तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा।
 
पिछले 24 घंटों के दौरान चुर्क राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस कम था। इसके अलावा बहराइच में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री, मुजफ्फरनगर में 3.3 डिग्री, फतेहपुर में 3.6, बांदा और उरई में 4 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले 24 घंटों में भी राज्य के अनेक स्थानों पर शीतलहर चलने का अनुमान है। राज्य में कुछ स्थानों पर घना कोहरा भी रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ें
कोहरे के कारण बड़ा हादसा, नाले में कार गिरने से 6 लोगों की मौत, 5 घायल