शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. MBBS student taking out padayatra for the wish of marriage with Pandit Dhirendra Shastri
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 जून 2023 (15:27 IST)

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से विवाह की कामना को लेकर MBBS छात्रा निकाल रही पदयात्रा

Dhirendra Shastri
चित्रकूट। श्री बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री वर्तमान समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। आज इनके करोड़ों भक्तों की संख्या देश और विदेशों में है। अब इन्हीं पंडितजी से विवाह की कामना लेकर एक एमबीबीएस छात्रा शिवरंजनी तिवारी ने पदयात्रा निकाली है। उसने गंगोत्री धाम से श्री बागेश्वर धाम तक सर पर गंगा जल का कलश लेकर पदयात्रा शुरू की है।
 
शनिवार को शिवरंजनी तिवारी चित्रकूट स्थित संतोषी अखाड़ा पहुंचीं, जहां चित्रकूट के साधु-संतों के समक्ष भजनों का गायन करते हुए मनोकामना पूर्ति के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। शिवरंजनी तिवारी ने बताया कि सिर पर गंगा जल का कलश लेकर वे पदयात्रा निकाल रही हैं।
 
उधर लोगों ने कहा कि कहा कि बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से विवाह की कामना को लेकर यह पदयात्रा शुरू की गई है। इस पर बार-बार पूछे जाने के बाद शिवरंजनी तिवारी ने केवल यही कहा कि सभी लोग अगली 16 तारीख का इंतजार करें। वे पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्रीजी को 'प्राणनाथ' कहती हैं। शिवरंजनी ने कहा कि 16 तारीख को धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्रीजी ही उनके मन की बात बताएंगे।
 
संतोषी अखाड़ा के श्री महंत श्रीरामजी दास महाराज ने कहा कि विवाह संस्कार विधि का विधान होता है, लेकिन अगर इसी कामना को लेकर शिवरंजनी तिवारी की ओर से पदयात्रा की जा रही है तो चित्रकूट के साधु-संतों का पूर्ण आशीर्वाद है। यात्रा में शिवरंजनी तिवारी के पिता, भाई और अन्य लोग भी शामिल हैं।

Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने आंदोलन छोड़ने की खबर को बताया गलत, कहा- जारी रहेगा सत्याग्रह