बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. hanuman garhi mahant raju das announcement swami prasad maurya
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 जनवरी 2023 (08:50 IST)

हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास का एलान, स्वामी प्रसाद मौर्य के सिर पर 21 लाख का इनाम

हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास का एलान, स्वामी प्रसाद मौर्य के सिर पर 21 लाख का इनाम - hanuman garhi mahant raju das announcement swami prasad maurya
अयोध्या। अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करने वाले को 21 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की। गौरतलब है कि मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर टिप्पणी की थी।
 
राजू दास ने कहा कि अखिल भारतीय ओबीसी महासभा द्वारा रविवार को लखनऊ में जिस तरह से रामचरितमानस की प्रतियां जलाई गईं, यह स्वामी प्रसाद मौर्य का काम है।
 
उत्तर प्रदेश के एक प्रमुख ओबीसी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में यह आरोप लगाया था कि श्रीरामचरित मानस के कुछ छंदों ने जाति के आधार पर समाज के एक बड़े वर्ग का "अपमान" किया और मांग की कि इन पर "प्रतिबंध" लगाया जाए।
 
मौर्य प्रदेश की पिछली भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री थे मगर 2022 के विधानसभा चुनाव से ऐन पहले सपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे। बाद में सपा ने उन्हें विधान परिषद में भेज दिया था।
 
सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को कथित तौर पर 'महिलाओं और दलितों पर आपत्तिजनक टिप्पणियों' के उल्लेख वाले श्रीरामचरितमानस के 'पन्ने' की प्रतियां जलाई थीं। (भाषा)
 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
BRS, AAP ने क्यों किया संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बहिष्कार का फैसला?