-विपक्षी सांसदों ने आंबेडकर के फोटो के साथ सदन के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी समेत कई दिग्गज शामिल।
-भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रा हुआ। 5 मैचों की सीरीज में दोनों टीम अब 1-1 की बराबरी पर है।
-आर अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर से संन्यास का ऐलान। अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट हासिल किए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 6 शतक भी लगाए। उन्होंने अपने वनडे करियर में 116 मैच खेलकर 156 विकेट हासिल किए।