• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Bakrid Uttar Pradesh Tap
Written By अवनीश कुमार

यूपी में बकरीद पर नलों में खून बहा, कहीं-कहीं चर्बी भी...

यूपी में बकरीद पर नलों में खून बहा, कहीं-कहीं चर्बी भी... - Bakrid Uttar Pradesh Tap
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बकरीद के मौके पर एक सनसनीखेज घटनाक्रम में नलों में खून बहने लगा। कहीं-कहीं तो पानी के साथ चर्बी भी आने के समाचार हैं। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली, पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। 
 
दरअसल, बुधवार को पीतल नगरी की सिलपत्थर कॉलोनी में टंकी से खून आने से दशहत फैल गई। लोगों की शिकायत थी कि नल में पानी के साथ खून आ रहा है। इस बात को लेकर दोपहर से शाम तक जबरदस्त हंगामा होता रहा। स्थानीय लोग जहां इसे खून मान रहे हैं, वहीं प्रशासन ऐसा मानने को तैयार नहीं है। लोगों का तो यह भी कहना है कि सिर्फ पानी का रंग ही नहीं बदला उसमें चर्बी भी मिली हुई है।
 
पीतल बस्ती में रहने वालों का कहना है यह कोई साजिश है अन्यथा पिछले कई सालों से बकरीद के मौके पर पानी सप्लाय होता है, लेकिन कभी कोई शिकायत नहीं आई। बताया जा रहा है कि इलाके के एक नल में ही लाल रंग का पानी नहीं आ रहा था बल्कि अन्य नलों का भी यही हाल था। लोगों का तो यह भी मानना है कि यह वैमनस्य फैलाने की साजिश हो सकती है। अत: इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए।
 
पुलिस पानी ले गई : इस बीच, पुलिस पानी को अपने साथ ले गई है। अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर पानी में है क्या। बकरीद के दिन हुई इस घटना के बाद प्रशासन तत्काल हरकत में आ गया। देर शाम पानी के दो टैंकर लोगों के लिए पहुंच गए ताकि पानी की दिक्कत ना हो।
 
जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे : टंकी से खूनी पानी की खबर मिलने पर निगम पार्षद रानी सैनी, पूर्व पार्षद निशांक शर्मा समेत भाजपा नेता राहुल शर्मा भी पहुंच गए। मौके पर जलकल विभाग के जीएम एसपी श्रीवास्तव, जेई दिलीप श्रीवास्तव समेत विभागीय स्टाफ भी पहुंच गया। विभाग ने लाल रंग की वजह जर्जर पाइप लाइन बताया, लेकिन पूर्व पार्षद निशांक शर्मा का कहना है कि पीवीसी से पेयजल आपूर्ति होती है। ये पाइप उनके कार्यकाल 2015 में डाली गई है।