• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. x to charge for likes and posts in new accounts
Last Modified: मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 (16:07 IST)

महंगा पड़ेगा एक्स पर नया अकाउंट, लाइक और पोस्ट करने के भी लगेंगे पैसे

महंगा पड़ेगा एक्स पर नया अकाउंट, लाइक और पोस्ट करने के भी लगेंगे पैसे - x to charge for likes and posts in new accounts
नई दिल्ली। फर्जी खातों की बढ़ती संख्या पर काबू पाने के लिए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ अब नए यूजर्स से कुछ भी शेयर करने, किसी पोस्ट को लाइक करने, बुकमार्क और किसी पोस्ट पर जवाब देने का विकल्प इस्तेमाल करने के लिए मामूली शुल्क लेगा।
 
कंपनी के अनुसार, यूजर्स अब भी मंच का नि:शुल्क इस्तेमाल और उस पर किसी अन्य खाते को ‘फॉलो’ कर सकते हैं। हालांकि, नए मानदंड चुनिंदा स्थानों पर लागू किए जाएंगे या दुनियाभर में अभी यह स्पष्ट नहीं है।
 
मंच की वेबसाइट पर सोमवार को ‘अपग्रेड’ के बाद जानकारी दी गई कि नए खातों को पोस्ट करने, लाइक करने, बुकमार्क करने और उत्तर देने से पहले मामूली सा वार्षिक शुल्क देना होगा। इसका मकसद स्पैम कम करना और सभी को बेहतर अनुभव देना है।
 
‘एक्स’ के मालिक एवं उद्योगपति एलन मस्क ने अपनी पोस्ट में लिखा कि दुर्भाग्य से नए उपयोगकर्ता को कुछ भी लिखने के लिए मामूली सा शुल्क देना होगा, यह फर्जी खातों को रोकने का एकमात्र तरीका है।
 
मंच के इस कदम को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ ने इंटरनेट तथा एआई के दुरुपयोग को कम करने के इस कदम को स्वीकार किया है, जबकि अन्य ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन करार दिया। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta