गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. How can I update my KYC for FASTag online
Last Updated : बुधवार, 20 मार्च 2024 (18:51 IST)

FASTag KYC Update है या नहीं, कैसे पता करें? जानिए अपडेट करने के सरल स्टेप्स

FASTag KYC Update है या नहीं, कैसे पता करें? जानिए अपडेट करने के सरल स्टेप्स - How can I update my KYC for FASTag online
How can I update my KYC for FASTag online :  FASTag  को लेकर NHAI (National Highways Authority of India) नया अपडेट आया है। FASTag  की KYC की तारीख को बढ़ा दिया है। हर FASTag यूजर के लिए KYC कराना आवश्यक है। किसी भी हाईवे के टोल प्लाजा पर जब आप अपनी चार पहिया गाड़ी लेकर गुजरते हैं FASTag से आपके अकाउंट से सीधे टोल टैक्स कट जाता है।
अगर आपकी गाड़ी पर FASTag नहीं है तो आपको कैश में दुगुनी राशि जमा करनी होगी है। FASTag  को लेकर NHAI ने कुछ नियम भी जारी किए हैं। सरकार के आदेश के अनुसार देश में हर फोर-व्हीलर और इससे बड़ी गाड़ियों के ऊपर फास्टैग लगा होना चाहिए।
 
कैसे पता चलेगा फास्टैग का अपडेट : How to check FASTag KYC Status :  अगर आपकी कार में FASTag लगा है तो आपके लिए यह एक जरूरी खबर है। सबसे पहले यह जानिए कि आपके FASTag में KYC अपडेट है या नहीं। यह आपको कैसे पता चलेगा। फास्टैग केवाईसी (FASTag KYC) अधूरा है, तो आपको अधूरे केवाईसी (Incomplete KYC) के संबंध में ईमेल, SMS या जारीकर्ता बैंक के एप्लिकेशन इंटरफेस से नोटिफिकेशन आएगा। आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एसएमएस भी आ सकता है। अगर कोई नोटिफिकेशन या एसएमएस नहीं आता है तो आपका FASTag  केवाईसी अपडेट है।
 
अब जानते हैं कैसे कर सकते हैं FASTag KYC अपडेट। 
 
 
FASTag KYC को कई तरीकों से अपडेट किया जा सकता है। इसे अपडेट करने के तरीके भी आसान हैं। इसें फास्टैग पोर्टल या बैंक पोर्टल से अपडेट किया जा सकता है।
 
  • सबसे पहले जानते हैं बैंक पोर्टल से कैसे करें अपडेट
  • आपका FASTag जारी करने वाले बैंक/जारीकर्ता प्राधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अपने क्रेडेंशियल्स के साथ बैंक की वेबसाइट पर लॉग इन करें।
  • एक बार लॉग इन करने के बाद FASTag सेगमेंट देखें और फिर KYC सेक्शन पर जाएं।
  • अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, एड्रेस प्रूफ, आईडी प्रूफ और एक फोटो रखें।
  • सभी डिटेल्स भरकर अपलोड करें।
सीधे पोर्टल से कर सकते हैं अपडेट। आप इसे आधिकारिक वेबसाइट से भी अपडेट कर सकते हैं। इसका तरीका भी बड़ा आसान हैं। तो आपको सबसे पहले आधिकारिक FASTag पोर्टल https://fastag.ihmcl.com/ पर जाना होगा। 
  • अपने मोबाइल नंबर और वन टाइम पासवर्ड (OTP) का यूज करके लॉग इन करें।
  • 'My Profile' टैब देखें और KYC टैब पर क्लिक करें।
  • अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, एड्रेस प्रूफ, आईडी प्रूफ और एक फोटो रखें।
  • सभी डिटेल्स अच्छी तरह से भरकर अपलोड करें। 
ये भी पढ़ें
Weather Update : ओडिशा के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश, इन 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट