• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Digital banking: SBI launches Yono branches in 3 cities
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 जून 2020 (17:25 IST)

SBI ने ग्राहकों को दी बड़ी सुविधा, 3 शहरों में खोली Yono शाखाएं

SBI ने ग्राहकों को दी बड़ी सुविधा, 3 शहरों में खोली Yono शाखाएं - Digital banking: SBI launches Yono branches in 3 cities
मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने चुनिंदा शहरों में ‘योनो शाखाएं’ खोली हैं। इसका उद्देश्य बैंक के ग्राहकों के बीच डिजिटल बैंकिंग अपनाने को बढ़ावा देना है। योनो (यू ओनली नीड वन) एसबीआई की डिजिटल बैंकिंग ऐप है। 
 
बैंक ने एक विज्ञप्ति ने कहा कि उसने पायलट परियोजना के तहत नवी मुंबई, इंदौर और गुरुग्राम में एक-एक योनो शाखा खोली है।

एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि हमें भरोसा है कि योनो शाखा ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग अपनाने में सशक्त बनाएगी और इसकी मदद से वे आसानी से सभी बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे। 
 
बैंक के स्व-सेवा केंद्रों पर ग्राहक 24 घंटे स्मार्ट मशीनों से चेक जमा करने, पैसा निकालने, पैसा जमा करने और पासबुक प्रिंट करने का काम कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें बैंक के कर्मचारियों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होती।
 
बैंक ने अपनी स्थापना की 65वीं वर्षगांठ पर इन शाखाओं को पेश किया। बैंक की योजना अगले 5 साल में देशभर में ऐसी शाखाएं खोलने की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत में अपने चरम पर पहुंचा था कोविड-19 : विशेषज्ञ